लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस (Congress) जिस तरह से उत्साह में नजर आ रही थी, वह अब कहीं खत्म होता दिख रहा है. हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election Result) में पार्टी को करारी हार मिली है. कमजोर संगठन और गुटबाजी से पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ है. हार के कारणों पर चर्चा के लिए बुलाई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने खरी-खरी सुनाई है. उन्होंने कहा कि दो करारी हार के लिए जवाबदेही तय करने का वक्त आ गया है. गुटबाजी को लेकर भी उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की है.
पार्टी में अनुशासन की जरूरत पर दिया जोर
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विधानसभा चुनाव में मिली हार पर कहा कि अब जवाबदेही तय करने का वक्त आ गया है. इस बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी समेत सभी सीनियर लीडर शामिल हुए थे. सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष से सख्त एक्शन लेने की भी बात कही है. खरगे ने पार्टी में गुटबाजी की ओर इशारा करते हुए कहा कि अनुशासन की कमी को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. उन्होंने मौजूदा दौर की चुनौतियों को पहचानने की बात करते हुए कहा कि पुराने ढर्रे पर चलकर चुनावी जीत हासिल नहीं की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra में सीएम-डिप्टी सीएम का नाम तय, फिर सरकार बनाने में क्यों हो रही देरी?
बिना नाम लिए सीनियर नेताओं पर साधा निशाना
हरियाणा में पार्टी की हार की सबसे बड़ी वजह सीनियर नेताओं की एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी और गुटबाजी थी. महारष्ट्र में भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इससे सबक नहीं सीखा और करारी हार मिली है. खरगे ने बिना नाम लिए कहा कि लगातार कुछ नेता दूसरे नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करते हैं. पार्टी के अंदर की इस तरह की गुटबाजी से भी नुकसान होता है. कार्यकर्ताओं में अनुशासन के लिए जरूरी है कि पार्टी के वरिष्ठ सदस्य भी अपनी जवाबदेही समझें.
यह भी पढ़ें: संभल हिंसा : क्यों शाही जामा मस्जिद को लेकर हुआ विवाद, क्या था पूरा मामला?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
CWC बैठक में खरगे ने लगाई सबकी क्लास, राहुल गांधी ने की सख्त कार्रवाई की मांग