डीएनए हिंदी: कांग्रेस (Congress) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए हार्दिक पटेल (Hardik Patel) को कई नई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हार्दिक पटेल को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इतना ही नहीं, उनके कई पुराने वीडियो शेयर करके भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. इस सबसे परेशान होकर हार्दिक पटेल ने अपने फेसबुक पेज पर कॉमेंट का ऑप्शन बंद कर दिया है.

हार्दिक पटेल को धमकियां मिलने के बाद अब उन्हें पुलिस सुरक्षा देने का फैसला लिया गया है. इससे पहले, हार्दिक पटेल ने एक फेसबुक पोस्ट में लोगों से अपील की थी कि वे मिस्ड कॉल देकर बीजेपी के सदस्य बनें. गुजरात में बीजेपी के सदस्यता अभियान के लिए हार्दिक पटेल ने टोल फ्री नंबर भी पोस्ट किए थे.

यह भी पढ़ें- UP विधान परिषद के लिए BJP ने जारी की लिस्ट, केशव प्रसाद मौर्य समेत कई मंत्रियों को मिला टिकट

मोदी, शाह के बारे में हार्दिक पटेल के बयान हुए वायरल
इसी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में हार्दिक पटेल के खिलाफ तल्ख टिप्पणियां की गईं. बीजेपी जॉइन करने को लेकर उन्हें जमकर भला-बुरा कहा गया. यही वजह रही कि हार्दिक पटेल ने अपने फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया. हार्दिक पटेल के बीजेपी में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनके पुराने वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसमें हार्दिक पटेल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साध रहे हैं.

यह भी पढ़ें- जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में लगी भीषण आग, दमकल की सात गाड़ियां मौके पर मौजूद

आपको बता दें कि लंबे समय तक कांग्रेस में रहे पाटीदार नेता ने हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. कांग्रेस छोड़ने के कुछ दिनों के बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए. कहा जा रहा है कि गुजरात के चुनाव में बीजेपी उन्हें अहम भूमिका दे सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
hardik patel gets trolled and received threat turns off comment section on facebook
Short Title
BJP में आते ही ट्रोल होने लगे हार्दिक पटेल, बंद किया फेसबुक का यह सेक्शन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं हार्दिक पटेल
Caption

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं हार्दिक पटेल

Date updated
Date published
Home Title

BJP में आते ही ट्रोल होने लगे हार्दिक पटेल, धमकियों के बाद फेसबुक पर बंद किया यह सेक्शन