डीएनए हिंदी: इस बार आजादी का पर्व खास होगा. देश की आजादी के 75 सालों का जश्न अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इसी के तहत सरकार ने हर-घर तिरंगा अभियान शुरू किया है. इसका उद्देश्य है कि देश के हर घर पर 13-15 अगस्त के बीच तिरंगा लहराए. इसके लिए कई तरह की तैयारियां भी की जा रही हैं. इसी कड़ी में अब एक फैसला और लिया गया है. इसके तहत अब 15 अगस्त पोस्ट ऑफिस रोजाना खुलेंगे. 7, 9 और 14 अगस्त को छुट्टी के दिन भी पोस्ट ऑफिस में एक स्पेशल काउंटर बनाया जाएगा, जहां से तिरंगा खरीदा जा सकता है. जानते हैं पूरी प्रक्रिया-

हर-घर तिरंगा अभियान के लिए कहां से खरीदें तिरंगा
सरकार ने आजादी के जश्न को खास बनाने के लिए औऱ हर घर तिरंगा उपलब्ध कराने के लिए खास व्यवस्था की है.  हर व्यक्ति को सस्ते दाम पर तिरंगा उपलब्ध हो इसके लिए डाकघर से खरीद की सुविधा दी जा रही है. पोस्ट ऑफिस आपके घर सिर्फ 25 रुपये में झंडा पहुंचा सकता है. इसमें होम डिलिवरी का कोई शुल्क नहीं है. यह सिर्फ तिरंगे की बनवाई में लगने वाली कीमत है. पोस्ट ऑफिस से तिरंगे की यह बिक्री 1 अगस्त से ही शुरू हो गई है. इसे ऑनलाइन मंगाने की प्रक्रिया क्या है ये भी जान लीजिए.

ये भी पढ़ें- Independence Day 2022: क्या है 'हर घर तिरंगा' अभियान, कैसे करना होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सब कुछ

ऐसे करें ऑनलाइन ऑर्डर
घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए आपको भारतीय पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट www.epostoffice.gov.in पर लॉग-इन करना होगा. इसके बाद होमपेज पर बने तिरंगे पर क्लिक करें. लॉगइन के साथ अपनी जानकारी, पता, तिरंगे की संख्या, मोबाइल नंबर आदि डिटेल भरें. अपना ऑर्डर कंफर्म करने के लिए पेमेंट करें. आपका तिरंगा घर पहुंच जाएगा. 

जरूर रखें इन 7 बातों का ध्यान
1. झंडे का प्रयोग व्यावसायिक उद्येश्य के लिए नही किया जाएगा.
2. किसी व्यक्ति या वस्तु को सलामी देने के लिए झंडे को नही झुकाया जायेगा.
3. झंडे का प्रयोग किसी वर्दी या पोशाक के रूप में नहीं किया जाएगा. झंडे को रुमाल, तकियों या किसी अन्य ड्रेस पर नहीं छापा जा सकता है.
4. झंडे का प्रयोग किसी भवन में पर्दा लगाने के लिए नही किया जाएगा.
5. किसी भी प्रकार का विज्ञापन/अधिसूचना/अभिलेख ध्वज पर नहीं लिखा जाना चाहिए.
6. झंडे को वाहन, रेलगाड़ी, नाव, वायुयान की छत इत्यादि को ढकने के काम में इस्तेमाल नहीं किया जायेगा.
7. किसी दूसरे झंडे को भारतीय झंडे के बराबर ऊंचाई या उससे ऊपर नहीं फहराया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Independence Day 2022: इन रेसिपीज के साथ यादगार बनेगा आजादी का जश्न, ये हैं खास पकवान

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  ​​​​​​​

Url Title
Har Ghar Tiranga Campaign know how to order indian flag online
Short Title
Har Ghar Tiranga Campaign: 15 अगस्त तक हर रोज खुलेंगे पोस्ट ऑफिस, जानें कैसे घर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Har Ghar Tiranga campaign
Caption

Independence Day of GOA


 

Date updated
Date published
Home Title

15 अगस्त तक रोज खुलेंगे पोस्ट ऑफिस, जानें कैसे घर बैठे कम दाम पर ऑर्डर कर सकते हैं तिरंगा