Happy New Year 2025: अब बस 2025 के आने में कुछ ही पल बाकी हैं. इस अवसर पर देश में नये साल का स्वागत अलग-अलग मिजाज के साथ हो रहा है. कहीं मस्ती हो रही है तो कहीं भक्ति हो रही है. लोग एक तरफ होटलों, पब में जा रहे हैं तो दूसरी तरफ मंदिरों की कतारों में भगवान के दर्शन में खड़े हैं. पर सभी का मूल यही है कि अगला साल खुशहाल हो.
मंदिरों के बाहर कतार
हिंदुस्तान में लोग किसी भी शुभ काम से पहले मंदिर जाना पसंद करते हैं. मंदिर जाने को शुभ माना जाता है. अयोध्या का श्रीराम जन्मभूमि मंदिर हो या शिव की नगरी काशी में स्थित बाबा विश्वनाथ का धाम हो या मथुरा में बांके बिहारी का मंदिर और जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी माता का मंदिर. हर जगह हर मंदिर और धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा है. ये तो बड़े मंदिर हैं, लेकिन आसपास के कई मंदिरों में भी लोग कतारों में दर्शन के लिए खड़े हैं. वहीं, मथुरा के एसएसपी शैलेन्द्र कुमार ने कहा,' पूरे क्षेत्र में पहले से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, इसके अलावा ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी निगरानी हो रही है.' वहीं, भीड़ को नियंत्रण में रखने का पूरा प्लान तैयार है.
यह भी पढ़ें - Mathura-Vrindavan Darshan: मथुरा वृंदावन आएं तो इन मंदिर में जरूर करें दर्शन, मन और मस्तिष्क को मिलेगी नई ऊर्जा
जश्न के साथ एडवाइजरी पर भी रखें ध्यान
दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिये हैं. नए साल के जश्न के लिए दिल्ली पुलिस और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एडवाइजरी जारी की है. ये एडवाइजरी ट्रैफिक व्यवस्था और मेट्रो सेवाओं से जुड़ी है. दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए 20 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. साथ ही ट्रैफिक से निपटने के लिए भी लोग तैनात किये गए हैं. नये साल पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस करीब 2500 कर्मचारियों को तैनात करेगी. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के लिए 250 टीमें बनाई गई है. इन सबके अलावा 11 CAPF टीमों की तैनाती की गई है. साथ ही 40 बाइक पेट्रोलिंग और 40 पैदल पेट्रोलिंग टीमें भी मुस्तैद होंगी. नोएडा में भी ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. वहीं, मुंबई पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Happy New Year 2025: देशभर में मस्ती और भक्ति के बीच हो रही है नए साल के वेलकम की तैयारी, देखें पूरी पिक्चर यहां