डीएनए हिंदी: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के पूर्व अधिकारी के के मोहम्मद बेहद चर्चित अधिकारियों में शामिल रहे हैं. राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद में हुई ASI की खुदाई में भी के के मोहम्मद शामिल थे और उनका तर्क था कि यहां पहले मंदिर ही था. अपने इस तर्क के चलते अक्सर वह आलोचनाओं के भी शिकार हुए. अब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के वक्त के के मोहम्मद ने अपील की है कि मुसलमानों को चाहिए कि वे मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद और वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद भी हिंदुओं को सौंप दें. बता दें कि ये दोनों भी विवादों में हैं और हिंदू पक्ष दावा करता है कि ये मंदिर हैं.

के के मोहम्मद का कहना है कि इन विवादों का एकमात्र हल यही है कि ये स्थल हिंदुओं को सौंप दिए जाएं. उनका कहना है कि इसके लिए सभी धर्मगुरुओं को इकट्ठा हो जाना चाहिए. उनका कहना है, 'ये जगहें भगवान राम, शिव और श्रीकृष्ण की हैं जिनसे हिंदुओं की भावनाएं जुड़ी हैं. वहीं, इनसे मुस्लिमों की कोई भावना नहीं जुड़ी है, मुस्लिमों की भावना मक्का और मदीना से जुड़ी हुई है.'

यह भी पढ़ें- रामलला के सामने भावुक हुए पीएम नरेंद्र मोदी, साष्टांग दंडवत हो किया प्रणाम

'प्रोफेसर बीबी लाल को बताना पड़ा था सच'
बता दें कि जब अयोध्या में हुई खुदाई में 12 स्तंभ मिले थे और उन पर हिंदू निशाना पाए गए थे तब के के मोहम्मद बीबी लाल की टीम में ट्रेनी के तौर पर काम कर रहे थे. केके मोहम्मद के मुताबिक, 'बीबी लाल नहीं चाहते कि कोई विवाद हो इसलिए वह रिपोर्ट का प्रकाशन नहीं करवाना चाहते थे. जब कम्युनिस्ट इतिहासकारों ने कहा कि खुदाई में कुछ नहीं मिला तब प्रोफेसर बीबी लाल को जवाब देना पड़ा और उन्होंने सच बता दिया.'

यह भी पढ़ें- कौन हैं रामलला को पीतांबर वस्त्र में सजाने वाले डिजाइनर मनीष त्रिपाठी?

के के मोहम्मद का कहना है कि जब 1992 में बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा गिराया गया तो वह इस खबर को सुनकर हैरान रह गए. वह कहते हैं, 'पुरातत्ववेत्ता के रूप में मैं किसी भी संरचना को नष्ट करने का समर्थन नहीं करता. मुझे इस बात की खुशी है कि खुदाई के बाद जो निष्कर्ष दिए गए थे उन्हीं की बदौलत राम मंदिर बन गया है और भगवान राम विराजमान हो रहे हैं.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
handover gyanvapi and shahi eidgaah masjid to hindu says k k mohammad ex asi officer
Short Title
बाबरी मस्जिद की खुदाई में शामिल रहे अधिकारी की अपील, 'ज्ञानवापी और मथुरा भी हिंद
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
K K Mohammad (File Photo)
Caption

K K Mohammad (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

बाबरी मस्जिद की खुदाई में शामिल रहे अधिकारी की अपील, 'ज्ञानवापी और मथुरा भी हिंदुओं को सौंप दें मुसलमान'

 

Word Count
408
Author Type
Author