Ola ई-स्कूटर से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स काफी गुस्से में दिख रहा है. वो Ola ई-स्कूटर को हथौड़े से पीट रहा है. वो शख्स लगातार स्कूटी पर हमला किए जा रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग भर भरकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आइए जानते हैं कि आखिर शख्स को किस बाद से नाराजगी थी कि वो बीच सड़क पर ही स्कूटी को तोड़ने लगा.
Furious Ola Electric customer smashes scooter with hammer after allegedly receiving ₹90,000 bill from showroom. pic.twitter.com/c6lYSKSUf7
— Gems (@gemsofbabus_) November 24, 2024
क्या है पूरा मामला?
शख्स वीडियो में स्कूटी को तोड़ता हुआ नजर आ रहा है. उसको लेकर दावा किया गया है कि वो कंपनी की सर्विसिंग पॉलिसी को लेकर खफा था. इसलिए उसने स्कूटी को तेड़ डालने का फैसला लिया. वीडिया में उस शख्स के साथ खड़े और वीडियो रिकॉर्ड कर रहे शख्स की आवाज को सुना जा सकता है. वो कहता नजर आ रहा है कि इस शख्स ने ये स्कूटी एक माह पहले ही ली थी, अब जब सर्विस कराने गया तो 90 हजार का हैवी बिल थमा दिया गया. इसी वजह से ये शख्स भड़का हुआ था.
ये भी पढ़ें-संभल हिंसा में अब तक 4 की मौत, 20 लोग घायल, स्कूल बंद और इंटरनेट सेवाएं भी ठप
सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के ऊपर कई सारी टिप्पणियां आई हुई हैं. वहां सभी अपनी-अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि इससे अच्छा शख्स कंज्युमर फोरम जाना चाहिए था. कोई बता रहा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटी के साथ ये दिक्कत है, इसलिए पेट्रोल वाली ही सही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral: Ola स्कूटर को शख्स ने हथौड़े से तोड़ा, बिल देख हुआ गुस्से से लाल, देखें Video