डीएनए हिंदी: वाराणसी में ज्ञानवापी मुद्दे पर एक बार फिर सियासी तकरार तेज होने के आसार हैं. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Swami Avimukteshwaranand) ज्ञानवापी में कथित शिवलिंग की पूजा की जिद पर अड़े हैं. पुलिस ने उन्हें उनके घर में नजरबंद कर दिया है.

अविमुक्तेश्वरानंद ने ऐलान किया था कि वह 4 जून को करीब 8.30 सुबह शिवलिंग की पूजा करेंगे. प्रशासन ने इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया है. पुलिस ने उन्हें श्रीविद्यामठ में नजरबंद कर दिया है.

Gyanvapi Masjid: कोर्ट में चारों महिलाएं सरेंडर करेंगी सर्वे के फोटो-वीडियो 'सबूत'

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने क्या कहा था?

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने ऐलान किया था कि वह शनिवार सुबह 8.30 बजे अपने निवास श्रीविद्यामठ से कुल 71 लोगों को साथ लेकर ज्ञानवापी जाएंगे. विवादित स्थल पर वह पूजा-प्रार्थना करेंगे.

'जिसका जो सामान है उसका वापस दे दो...', ज्ञानवापी पर Rakesh Tikait ने मुस्लिम पक्ष को दी ये नसीहत

अपने मठ में हुए नजरबंद

अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा था कि 71 लोगों में उनके साथ एक ब्रह्मचारी और 64 भक्त पूजन सामग्री के साथ और 5 पण्डित रहेंगे मौजूद. अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा था कि वह नाव पर केदारघाट से ललिताघाट पहुंचेंगे, वहां से गंगाजल कलश में भरकर वापी मस्जिद में मौजूद शिवलिंग तक जाएंगे. अब वह नजरबंद हैं. उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Gyanvapi Swami Avimukteshwaranand will offer prayers Shivalinga Police Action
Short Title
ज्ञानवापी में शिवलिंग पूजन पर अड़े स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अविमुक्तेश्वरानंद ज्ञानवापी में शिवलिंग पूजन की कर रहे हैं मांग.
Caption

अविमुक्तेश्वरानंद ज्ञानवापी में शिवलिंग पूजन की कर रहे हैं मांग.

Date updated
Date published
Home Title

ज्ञानवापी में शिवलिंग पूजन पर अड़े स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, हो गए नजरबंद