डीएनए हिंदीः वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले में गुरुवार को सुनवाई हो रही है. एक याचिका में हिंदू पक्ष की ओर से इस परिसर के हिंदू मंदिर होने से गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित करने की मांग की गई है. इसके अलावा मंदिर में पूजा पाठ की भी मांग की गई है. जानकारी के मुताबिक दोपहर 2 बजे से कोर्ट इस मामले में सुनवाई करेगा. इस मामले में झारखंड के रहने वाले पर्यावरणविद् प्रभुनरायण की ओर से दाखिल प्रार्थना पत्र को प्रस्तुत करने की अनुमति अदालत ने दे दी है. 

याचिका में क्या की गई हैं मांग?   
कोर्ट में याखिल याचिका में ज्ञानवापी मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की गई है. इसके अलावा पूरे मंदिर परिसर को सहेज कर रखने की मांग की गई है. आज होने वाली सुनवाई में मस्जिद की देखरेख कर रही संस्‍था अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी इस मामले में मस्जिद की ओर से अपना पक्ष अदालत में रखेगी. बता दें कि पिछले दिनों कोर्ट ने हिंदू पक्ष की ओर से दाखिल कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराने के फैसला खारिज कर दिया था. 

ये भी पढ़ेंः Delhi Firecracker Fine: दिल्ली में पटाखे जलाने पर 6 महीने की होगी जेल, खरीदते-बेचते हुए पकड़े गए तो 3 साल होगी सजा

इस मामले की भी हो रही सुनवाई 
बता दें कि वाराणसी कोर्ट में इस मामले से जुड़ी कई याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है. इसमें एक याचिका वुजूखाने में गंदगी और नेताओं की बयानबाजी को लेकर एसीजेएम पंचम उज्ज्वल उपाध्याय की अदालत में भी हो रही है. वरिष्ठ वकील हरिशंकर पांडेय की ओर से कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया है कि नमाजियों के वुजूखाने में हाथ-पैर धोने से गंदगी फैलती है जबकि वह स्थान हमारे आराध्य भगवान शिव का स्थान है. यह हिंदू समाज के लिए अपमानजनक है. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी द्वारा आपत्तिजनक टिप्‍प्‍णी के मामले में भी सुनवाई हो रही है. वहीं एक और याचिका विश्‍व वैदिक सनातन संघ‍ की महामंत्री किरन सिंह द्वारा दाखिल की गई है. इसमें संपूर्ण ज्ञानवापी परिसर हिंदुओं को सौंपने की मांग की गई है. इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई के बाद अगली तिथि 27 अक्‍टूबर तय कर दी है.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Gyanvapi Masjid case hearing today demand to ban the entry of non Hindus in Gyanvapi Masjid campus
Short Title
ज्ञानवापी परिसर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर लगेगी रोक?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gyanvapi
Caption

ज्ञानवापी मस्जिद

Date updated
Date published
Home Title

ज्ञानवापी परिसर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर लगेगी रोक? 2 बजे वाराणसी कोर्ट में सुनवाई