झारखंड सरकार ने प्रदेश में गुटखा और पान मसाले की बिक्री और सेवन पर पूरी तरह रोक लगाने का फैसला लिया है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बताया कि ये कदम झारखंड के युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए उठाया गया है. इस बड़े फैसले की घोषणा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के स्वस्थ झारखंड के सपने को साकार करने के लिए यह कठोर कदम उठाया गया है. इस नियम का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात
मंत्री डॉ. अंसारी ने कहा, "स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गुटखा और पान मसाले के कारण कैंसर जैसी घातक बीमारी तेजी से बढ़ रही है. हमारे युवा धीरे-धीरे मौत की ओर बढ़ रहे हैं, और मैं अपनी आंखों के सामने उन्हें मरते नहीं देख सकता. एक डॉक्टर होने के नाते मैं जानता हूं कि यह जहर किस हद तक शरीर को बर्बाद कर सकता है. जब जनता ने मुझे स्वास्थ्य मंत्री बनाया है, तो मेरा पहला कर्तव्य उनके जीवन की रक्षा करना है."
ये भी पढ़ें-Faridabad News: पैसे चोरी करने पर लगाई डांट तो बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, सोते हुए पिता को जिंदा जलाया
नशे की गिरफ्त में युवा
डॉ. अंसारी ने बताया, "मुझसे लगातार माताएं और बहनें गुहार लगा रही थीं कि उनके बच्चे और भाई नशे की गिरफ्त में फंसकर अपना जीवन नष्ट कर रहे हैं. मैंने उनकी पीड़ा को समझा और यह ठोस निर्णय लिया. यह सिर्फ एक प्रतिबंध नहीं, बल्कि उन परिवारों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने अपने बच्चों को कैंसर की वजह से खो दिया."
मंत्री ने साफ शब्दों में कहा है कि गुटखा बेचने, भंडारण करने या सेवन करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा अगर किसी भी दुकान, गोदाम या व्यक्ति के पास गुटखा मिलने पर न केवल सख्त कानूनी कार्रवाई होगी, बल्कि गोदाम भी सील किए जाएंगे. इसके साथ ही गुटखा माफिया और अवैध कारोबारियों पर विशेष नजर भी रखी जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Saas Bahu Gutkha Ladai Video news Hindi
Jharkhand News: झारखंड में गुटखा और पान मसाला पर लगा बैन, बेचने और खाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई