डीएनए हिंदी: Guruguram Crime- दिल्ली एनसीआर के सबसे आधुनिक शहर गुरुग्राम (Gurugram) अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. लुटेरे गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) को ठेंगा दिखाकर सिटी के बीच में भी सरेआम लूटपाट को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी ही एक घटना गुरुग्राम के एक वकील अनुज बेदी के साथ भी हुई है, जिनकी मर्सिडीज कार (Mercedes Car) शहर के बीचोबीच सेक्टर-29 में सरेआम लूट ली गई. बेदी ने टायलेट करने के लिए बृहस्पतिवार रात करीब 8.50 बजे फायर स्टेशन से ऑडी शोरूम चौक के बीच सड़क किनारे कार रोकी थी. सेक्टर-66 निवासी बेदी के मुताबिक, तीन लोग आए और चाकू दिखाकर उनकी कार लूटकर ले गए.
शराब की दुकान से लौट रहे थे घर
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि अनुज बेदी ने कार लूट की एफआईआर दर्ज कराई है. FIR में उन्होंने बताया है कि वे बृहस्पतिवार रात में अपनी सफेद रंग की मर्सिडीज-C220 में सवार होकर घर के करीब एक शराब की दुकान तक गए थे. वापसी के दौरान उन्हें यूरिन करने की जरूरत महसूस हुई तो उन्होंने ऑडी शोरूम चौक से ठीक आगे सड़क किनारे कार रोक दी. जब वह टॉयलेट कर रहे थे तो एक ह्यूंदे कार उनके पीछे से आई और मर्सिडीज के आगे रास्ता ब्लॉक कर दिया. कार में से तीन लोग उतरे और चाकू दिखाकर मर्सिडीज की चाबियां ले लीं. इसके बाद उनमें से एक मर्सिडीज में बैठा और दोनों कार लेकर बदमाश वहां से रफूचक्कर हो गए.
सेक्टर-29 पुलिस कर रही है जांच
इस मामले की FIR सेक्टर-29 पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है, जिसमें अपराध को IPC की धारा 382 (जबरन छीना झपटी करना) और धारा 34 के तहत दर्ज किया गया है. मामले की जांच कर रहे ASI संदीप कुमार के मुताबिक, हम आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए एरिया के CCTV कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कार को बरामद किया जाएगा.
दो दिन पहले सरेआम ट्रैफिक पुलिस को पीटा था
गुरुग्राम में अपराध के हालात किस कदर बेकाबू हैं, इसका अंदाजा दो दिन पहले भी देखने को मिला था. चेकिंग कर रही ट्रैफिक पुलिस के रोकने पर कुछ युवकों ने उन पर हमला बोल दिया था और जमकर मारपीट करते हुए ASI की वर्दी फाड़ दी थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
वकील से गुरुग्राम के अंदर छीनी मर्सिडीज, टायलेट के लिए रोकी थी, चाकू दिखाकर लूट ले गए