डीएनए हिंदी: गुड़गांव के पास सोहना के रेलवे ट्रैक (Gurugram Crime News) पर एक कुंवर सिंह नाम के शख्स का शव 2021 की अगस्त में मिला था. परिवार और पुलिस दोनों ने इसे हादसा मान लिया और केस बंद हो गया था. इस हादसे के बाद मृतक की पत्नी पूनम मथुरा जाकर नर्स का काम करने लगी थी. 2 साल बाद उसने अपने दोनों बच्चे वापस ददिहाल में छोड़ दिए और मथुरा लौट गई. अब 2 साल बाद 13 साल की मासूम ने अपने चाचा को जो कुछ बताया उसके बाद पूरा परिवार सन्न रह गया है. बच्ची ने बताया कि पिता की मौत के बाद मां एक अंकल के साथ रहती है और वह दोनों साथ ही रहते हैं. उसने यह भी कहा कि मां अंकल और उनके दोस्तों के रोज शराब पीती हैं और सिगरेट भी पीती है.
पुलिस ने दर्ज किया हत्या और सबूत मिटाने का केस
गुरुग्राम के सोहना थाने में पुलिस ने संजय नाम के शख्स के बाद मृतक की पत्नी पूनम और उसके प्रेमी कार्तिक पर हत्या और सबूत मिटाने का केस दर्ज किया है. कुछ दिन पहले ही पूनम अपने दोनों बच्चों को उनके चाचा संजय के पास छोड़ गई थी. उसने नौकरी का हवाला दिया था जबकि बच्ची ने बताया कि मां उन दोनों को साथ नहीं रखना चाहती है. बच्ची ने कहा कि मम्मी कार्तिक अंकल के साथ रहती हैं और दोनों साथ में सिगरेट-शराब पीते हैं. बच्ची के बयान के बाद केस दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: पीरियड्स लीव पर CJI ने जो कहा वह जानकर आप भी तारीफ किए बिना नहीं रहेंगे
संजय ने बताया कि उसके मृतक भाई ने ही पहले पत्नी को नर्सिंग का कोर्स कराया था जिसके बाद उसकी नौकरी लगी. नौकरी लगने के बाद उसके संबंध कार्तिक नाम के शख्स से बन गए. कार्तिक रिश्ते में पूनम के भाई का साला है और दोनों ने मिलकर उसके भाई को मारने का प्लान बनाया और हत्या की. बच्ची ने यह भी बताया कि मां से मिलने कार्तिक के कुछ और दोस्त भी आते हैं और वह उनके साथ भी शराब पीती हैं. पुलिस फिलहाल तहकीकात कर रही है.
बच्चों ने बताई मां की पूरी कहानी
बच्चों ने अपने चाचा को बताया कि उनके पिता की मौत के कुछ ही दिन बाद से कार्तिक उर्फ कालू अंकल मां के साथ रहने लगे थे. दोनों एक ही कमरे में रहते थे और मां उनके साथ अक्सर शराब पीती थीं. मां और कालू अंकल बाहर घूमने भी जाते थे. महिला फिलहाल एक अस्पताल में नौकरी करती है. जीआरपी गुड़गांव थाना एसएचओ एसआई बाबूलाल ने बताया कि हत्या और सबूत मिटाने की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जरूरत पड़ने पर बच्चों से आगे पूछताछ की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: लैंडर विक्रम ने कर ली पहली बड़ी खोज, जानें चांद के बारे में क्या खास बात पता चली
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
पिता की मौत के 2 साल बाद मासूम ने खोला राज़, बताया मां ने शराब पीकर क्या किया