Gurugram News: गुरुग्राम से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां मॉल से शॉपिंग करने के बाद ऐप से कैब बुक करके घर जा रही महिला के साथ ड्राइवर ने ही लूटपाट कर ली. आरोपी ड्राइवर ने टॉयगन दिखाकर महिला से 55,000 हजार रुपये लूट लिये. लूटपाट के बाद आरोपी फरार होना चाहता था लेकिन तब तक पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पकड़ा गया आरोपी कैब एग्रीगेटर ब्लूस्मार्ट से जुड़ा है. ब्लूस्मार्ट कंपनी ने घटना पर मांफी मांगी है. कंपनी ने कहा कि वह इस घटना से परेशान है. 

ऐसे दिया घटना को अंजाम
यह घटना शुक्रवार को हुई जब महिला अपने बेटे के साथ गुरुग्राम के एयरिया मॉल से सेक्टर 86 स्थित अपने घर के लिए ब्लूस्मार्ट कैब में सवार हुई. जब कैब सेक्टर-83 के पास पहुंची, तो ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और महिला पर बंदूक तान दी. उसने महिला से UPI के जरिए 55,000 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिये. उसने महिला का बैग भी लूट लिया, फिर उसे अपने बेटे के साथ कार से उतरने के लिए कहा और मौके से भाग गया.

पुलिस हिरासत में उत्तर प्रदेश का आरोपी
पुलिस ने बताया कि कैब चालक सोनू सिंह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और गुरुग्राम में किराएदार के तौर पर रहता था. वह फिलहाल पुलिस हिरासत में है. पुलिस अधिकारी ने बताया, 'आरोपी से पूछताछ के बाद (पैसे की) बरामदगी की जाएगी.'


यह भी पढ़ें - Gurugram Building Collapse: गुरुग्राम के DLF में करोड़ों के फ्लैट वाली सोसाइटी में टहल रहे थे लोग, तभी गिर गया कई टन का छज्जा


 

ब्लूस्मार्ट ने दी प्रतिक्रिया
घटना के बाद, कैब एग्रीगेटर ब्लूस्मार्ट ने एक बयान जारी किया और कहा कि वह इस घटना से 'बहुत दुखी और परेशान' है. कंपनीने कहा, 'हमारे यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हमारे पास अनिवार्य पृष्ठभूमि जांच, फेस टू फेस इंटरव्यू और ड्राइविंग टेस्ट्स सहित सख्त ऑनबोर्डिंग प्रक्रियाएं हैं. हमारे प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म में ड्राइवर की पहचान वेरिफाई करने के लिए चेहरे की पहचान और यात्रियों के लिए एक सुरक्षा हेल्पलाइन शामिल है. इन उपायों के बावजूद, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना अधिक सतर्कता और सुधार की आवश्यकता की तरफ इशारा करती है.  कंपनी ने कहा कि वह अपने सुरक्षा प्रोटोकॉल को और मजबूत करने की दिशा में तत्काल कदम उठा रही है. कंपनी ने पीड़ित परिवार से 'माफी' मांगी और कहा कि वह 'उन्हें सभी जरूरी सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.'

Url Title
Gurugram Bluesmart cab driver robbed ₹55,000 at gunpoint from a woman returning from shopping company apologized
Short Title
शॉपिंग करके लौटी महिला से बंदूक की नोंक पर लूटपाट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ब्लू
Date updated
Date published
Home Title

Gurugram: शॉपिंग करके लौटी महिला से बंदूक की नोंक पर ब्लूस्मार्ट कैब ड्राइवर ने लूटे ₹55,000, कंपनी ने मांगी माफी

Word Count
399
Author Type
Author