गुजरात के वाडनगर रेलवे स्टेशन एक चाय की दुकान टूरिस्ट हॉटस्पॉट बन चुकी है. रेलवे स्टेशन के काया पलट का वीडियो न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सोशल मीडियो पर शेयर किया है. वडनगर रेलवे स्टेशन के जिस स्टाल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बचपन में चाय बेचते थे, आज वह जगह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है.
पिता के साथ पीएम मोदी बेचते थे चाय
आपको बता दें कि वडनगर रेलवे स्टेशन के अंदर प्रधानमंत्री मोदी के पिता दामोदरदास मोदी की चाय की दुकान थी. बचपन के दिनों में पीएम मोदी स्टेशन पर चाय बेचने में अपने पिता की मदद करते थे. आज यह चाय की दुकान इतनी मशहुर हो गई है कि लोग पर्यटक स्टॉल के पास तस्वीरें क्लिक करते दिखाई दिए.
PTI SHORTS | Stall where PM Modi used to sell tea at Vadnagar railway station becomes tourist hotspot
— Press Trust of India (@PTI_News) May 4, 2024
WATCH: https://t.co/qt8seG6zKQ
Subscribe to PTI's YouTube channel for in-depth reports, exclusive interviews, and special visual stories that take you beyond the headlines.…
ये भी पढ़ें-'इंडी अलायंस वाले कहते हैं कि मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो', PM मोदी का विपक्ष पर हमला
यात्रियों में दिखा उत्साह
गुजरात के वडनगर रेलवे स्टेशन पर मौजूद चाय की एक छोटी सी दुकान पर पीएम मोदी बचपन में चाय बेचते थे. लेकिन अब वो दुकान फेमस टूरिस्ट स्पॉट बन चुकी है. पीएम मोदी के होम टाउन में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टूरिज्म मिनिस्ट्री ने चाय की दुकान और वडनगर रेलवे स्टेशन को रेनोवेट भी करवाया है. यात्रियों का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री जहां बचपन में चाय बेचते थे, उस जगह को देखने के लिए हम बेहद उत्साहित थे. यात्रियों और पर्यटकों में इस बदलाव को देखने के लिए अलग उत्साह है, साथ ही लोग इसकी काफी सगाहना कर रहे हैं.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
टूरिस्ट सेल्फी प्वाइंट बनी वो चाय की दुकान, जहां पीएम मोदी बेचते थे चाय