गुजरात के वलसाड से पुलिस ने एक सीरियल किलर को अरेस्ट किया है. वलसाड में पिछले दिनों 12वीं की छात्रा का रेप (Rape) करने के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हरियाणा के एक युवक को इस मामले में अरेस्ट किया है. आरोपी ने पूछताछ में छात्रा के रेप और हत्या का अपराध स्वीकार किया है. साथ ही, उसने दावा किया है कि पिछले 25 दिनों में उसने 5 और महिलाओं का रेप और मर्डर किया है. इस दावे ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है.
दिव्यांग है आरोपी, ट्रेनों में मुफ्त यात्राएं कर महिलाओं को बनाता था शिकार
ललसाड के पारडी पुलिस थाने में 12वीं की छात्रा से रेप का मामला सामने आया था. पुलिस ने पूरे शहर और सार्वजनिक जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की पहचान की और फिर उसे अरेस्ट किया. आरोपी की पहचान हरियाणा के राहुल सिंह जाट के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि दिव्यांग होने की वजह से वह ट्रेनों में फ्री यात्रा किया करता था. 5 और महिलाओं के रेप और हत्या के उसके दावे के बाद पुलिस टीम भी हैरान रह गई है. अब बाकी घटनाओं की भी डिटेल्स खंगाली जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: मां की तरह दिखने के लिए बच्ची ने की सिंदूर लगाने की जिद्द, फिर जो हुआ..., देखें Video
वापी पुलिस स्टेशन से किया पुलिस ने अरेस्ट
पुलिस ने बताया कि हत्याकांड 10 दिन पहले हुआ था और आरोपी को अरेस्ट करने के लिए अलग-अलग शहरों में 400 पुलिसकर्मियों की टीम काम कर रही थी. उसे वापी पुलिस स्टेशन से अरेस्ट किया गया है. पूछताछ में उसने कहा कि यहां भी वह किसी अकेली महिला को अपना शिकार बनाने के लिए तलाश में था. पुलिस की पूछताछ में उसने ऐसे 5 और अपराध करने की बात कबूल की है, लेकिन यह नहीं बताया है कि उसने ये सारे अपराध कौन से शहरों में अंजाम दिए हैं. पुलिस अब उसकी यात्राओं की डिटेल्स खंगाल रही है और दूसरे राज्यों की पुलिस से भी संपर्क में है.
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh के मुरैना में विस्फोट के बाद हाहाकार, 3 मकान ढहने से 4 की मौत, 5 घायल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Crime News: गुजरात के सनकी सीरियल किलर का खुलासा, '25 दिन में किए 5 रेप और मर्डर'