गुजरात के एक अस्पताल का सीसीटीवी कैमरा हैक कर महिला मरीजों के प्राइवेट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में महाराष्ट्र से 2 और उत्तर प्रदेश एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने महिला मरीजों की क्लिप हासिल करने के लिए इंटरनेशनल हैकर की मदद ली थी.
अहमदाबाद पुलिस ने 17 फरवरी को एक अस्पताल के लेबर रूम के अंदर डॉक्टरों द्वारा महिला मरीजों की जांच करने के वीडियो ऑनलाइन प्रसारित होने के बाद मामला दर्ज किया था. वीडियो में जो CCTV फुटेज प्रतीत होता है, महिला मरीजों को एक अस्पताल के बंद कमरे के अंदर एक महिला डॉक्टर द्वारा जांच करते या एक नर्स द्वारा इंजेक्शन लगाते देखा जा सकता है.
अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने बताया कि जांच से पता चला कि वायरल वीडियो राजकोट स्थित अस्पताल ‘पायल मैटरनिटी होम’ के सीसीटीवी फुटेज का हिस्सा थे. इसमें कहा गया कि कुछ हैकर ने अस्पताल की सीसीटीवी प्रणाली में सेंध लगाई और फुटेज हासिल कर ली. बाद में इन वीडियो क्लिप को यूट्यूब और टेलीग्राम पर शेयर कर दी. टेलीग्राम पर एक ग्रुप बना था जहां इन वीडियो को शेयर किया गया.
अधिकारियों ने कहा कि उस Telegram ग्रुप में प्रति वीडियो के लिए 2,000 रुपये मांगे गए थे. साइबर पुलिस ने इस गिरोह को चलाने वाले तीन लोगों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया.
आरोपियों की पहचान महाराष्ट्र के लातूर प्रज्वल तेली, सांगली के प्रज पाटिल और उत्तर प्रदेश के चंद्र प्रकाश के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि तीनों आरोपियों ने वीडियो हासिल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय हैकर की मदद ली और सोशल मीडिया मंच के जरिए क्लिप बेचने की कोशिश की.
(With PTI inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक तस्वीर
Gujarat: मैटरनिटी हॉस्पिटल में महिलाओं के प्राइवेट वीडियो बनाने वाले 3 गिरफ्तार, टेलीग्राम पर शेयर कर करते थे सौदा