गुजरात के वालसाड से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक 15 साल के नाबालिग ने प्यार में सारी हदें पार कर दीं. नाबालिग लड़के ने अपनी प्रेमिका के 4 महीने के बच्चे की जान ले ली. विवाहित महिला की शिकात पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. सूचना मिलते ही बच्चे के शव को कब्र से निकाया गया जिसके बाद नाबालिग को पकड़ा गया है.
महिला ने दर्ज की शिकायत
महिला ने शिकायत में बताया कि आरोपी ने 13 जनवरी को बच्चे की हत्या कर दी थी. आरोपी ने झूठ बोला था कि बच्चे की मृत्यु एक दुर्घटना की वजह से हुई है. महिला बाजार गई थी और आरोपी ने उसे बताया कि बच्चा बिस्तर से गिर गया था, जिसकी वजह से उसके सर पर चोट आई और उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-Mahakumbh 2025: महाकुंभ में किला घाट पर पलटी नाव, NDRF की टीम ने 10 श्रद्धालुओं को बचाया
बच्चे को पास के अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद उसे उमरगाम कब्रिस्तान में दफना दिया गया. आरोपी प्रमी 14 जनवरी को वहां से चला गया, जिससे महिला को शक हुआ और 15 जनवरी को उसकी शिकायत के बाद बच्चे के शव को निकाला गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं.
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपी प्रयागराज में मिला. इशके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. आरोपी ने बच्चे की हत्या करने की बात कबूल ली है. उसने बताया कि उसका परिवार महिला के साथ उसका रिश्ता स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हो रहा था. महिला अपने पति से अलग रह रही थी और उसका ये बच्चा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश करने का फैसला लिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Gujarat News: नाबालिग प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम, प्रेमिका के 4 महीने के बच्चे की ली जान, जानें पूरा मामला