गुजरात के सूरत से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां एक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार की हीरा फर्म में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी न करने के लिए धारदार चाकू से अपनी चार उंगलियां काट लीं. पीड़ित की पहचान मयूरा तारापारा के नाम से हुई है.
पुलिस ने दी जानकारी
पलिस अधिकारियों ने बताया कि 32 साल के मयूर तारापारा ने पहले पुलिस को बताया था कि वह सड़क किनारे बेहोश होकर गिर गया था और उसकी उंगलियां गायब थीं. हालांकि, बाद में घटना की जांच में पता चला कि उसने खुद को ही नुकसान पहुंचाया था. सूरत क्राइम ब्रांच ने बताया कि तारापारा ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसके पास अपने रिश्तेदार को यह बताने का साहस नहीं था कि वह अब वराछा मिनी बाजार स्थित उसकी कंपनी अनभ जेम्स में काम नहीं करना चाहता है.
ये भी पढ़ें-पढ़ाने जा रहा था टीचर, गनपॉइंट पर अपहरण किया और फिर करा दिया 'पकड़ौआ ब्याह'
तारापारा ने पुलिस को पहले एक झूठी कहानी सुनाई. उसने बताया कि वो 8 दिसंबर को मोटरसाइकिल पर अपने एक दोस्त के घर जा रहा था, तभी उसे चक्कर आया और वह अमरोली में वेदांत सर्कल के पास रिंग रोड पर बेहोश हो गया. जब 10 मिनट बाद उसे होश आया तो उसके बाएं हाथ की चार उंगलियां कटी हुई थीं.
खुद काटी उंगलियां
उसने बताया कि पहले तो उसे संदेह हुआ कि यो कोई काल जादू है. इसके बाद अमरोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई. जां के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने बताया कि मयूर तारापारा ने खुद ही अपनी उंगलियां काटी हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Gujarat News: कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी से बचने के लिए काटी अपनी ही चार उंगलिया, जानें क्या है पूरा मामला