डीएनए हिंदी: कुछ दिनों में गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Election) होने वाले हैं जिसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग (EC) अधिसूचना जारी कर सकता है. इस बीच गुजरात की बीजेपी सरकार (BJP Govenment) ने चुनाव से पहले बड़ा दांव खेलते हुए अपने कोर एजेंडे वाला दांव चला है. सीएम भूपेंद्र पटेल (Bhupender Patel) की अध्यक्षता में हुई गुजरात कैबिनेट बैठक में यूनिफार्म सिविल कोर्ड (Uniform Civil Code) लागू करने के लिए एक कमेटी बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है. कैबिनेट का कहना है कि यह कमेटी समान नागरिक संहिता संभावनाएं तलाशेगी.
दरअसल, इस मामले में गुजरात की कैबिनेट ने कमेटी के गठन की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को दी है. ये कमेटी समान नागरिक संहिता की संभावनाएं तलाशेगी. इसके लिए विभिन्न पहलुओं का मूल्यांकन किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक इस कमेटी में हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज इस कमेटी की अध्यक्षता करेंगे.
An important decision has been taken today in state cabinet meeting to form a high-level committee under chairmanship of a retired Supreme Court/HC judge to examine the need for a Uniform Civil Code in the state and prepare a draft for this code, tweets Gujarat CM Bhupendra Patel https://t.co/UkdNF1fVYz pic.twitter.com/tGUjOB7y85
— ANI (@ANI) October 29, 2022
इस मुद्दे पर गुजरात सरकार के गृहमंत्री ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है. इसके लिए एक कमेटी का गठन करने की योजना है और उसी के तहत कमेटी का गठन किया गया है. गौरतलब है कि आज कैबिनेट की बैठक में उत्तराखंड की तर्ज पर हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में यह कमेटी काम करेगी.
क्यों कमजोर है वंदे भारत एक्सप्रेस फ्रंट, समझिए आधुनिक ट्रेन के डिजाइन में क्या है दिक्कत?
आपको बता दें कि गुजरात सरकार के इस फैसले को अरविंद केजरीवाल की उस मांग की काट के दौर पर देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने देश की करंसी पर लक्ष्मी और गणेश की फोटो छापने की मांग की है. इस फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला मीडिया के सामने आए और उन्होंने बीजेपी की तरफ से गुजरात सरकार के फैसले का स्वागत किया है.
आतंकियों के लिए टूलकिट बना इंटरनेट, UNSC में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया दुनिया को आगाह
इस मामले में केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा कि गुजरात के यूनिफॉर्म सिविल कोड की दिशा में एक राज्य ने पहले ही कदम बढ़ाए हुए हैं. रुपाला ने कहा कि गुजरात ने कहीं न कहीं देश को यूनिफॉर्म सिविल कोड की तरफ ले जाने की शुरुआत की है. रुपाला ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने से पहले कमिटी बना दी जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गुजरात चुनाव से पहले बीजेपी ने चला यूनिफॉर्म सिविल कोड का बड़ा दांव, कैबिनेट ने बनाई कमेटी