डीएनए हिंदी: गुजरात विधानसभा (Gujarat Election) चुनावों का ऐलान कुछ दिनों में ही होने वाला है. ऐसे में बीजेपी (BJP) के लिए चुनावी तौर पर इस बार आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सबसे बड़ी चुनौती है. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुजरात में दिल्ली के विकास का मॉडल पेश कर रहे हैं जिसमें मुफ्त की चीजें बड़ा हथियार बन रही हैं. चुनावी लिहाज से देखें तो पंजाब और दिल्ली की तरह ही आम आदमी पार्टी गुजरात में खास फॉर्मूला अपना रही है.

आम आदम पार्टी की बात करें तो 2013 में बनी पार्टी दिल्ली में पहली बार जिस तरह से 2015 ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, कुछ वैसा ही फॉर्मूला पार्टी ने पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनावों में किया था. पंजाब और दिल्ली का वही फॉर्मूला अब आप  गुजरात में अपना रही है जिसमें अहम बात यह है कि पार्टी स्थानीय नेता के चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात कहती रही है. आप ने गुजरात में स्पष्ट ऐलान किया है कि गुजरात विधानसभा चुनावों में पार्टी स्थानीय नेता को ही आगे रखेगी जिसे राज्य में सत्ता सौंपी जाएगी. 

वंदे भारत एक्सप्रेस फिर दुर्घटनाग्रस्त, गाय से टकराई, ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त

सीएम का स्थानीय चेहरा

गौरतलब है कि पंजाब में पार्टी ने साल 2017 में मुख्यमंत्री का नाम घोषित नहीं किया था जबकि 2022 में पार्टी ने यह गलती नहीं दोहराई. पंजाब में मिस कॉल कैंपेन चलाकर अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान को सीएम पद का दावेदार घोषित किया. पंजाब में 2017 वाली गलती अब गुजरात में आप नहीं करना चाहती है और इसीलिए पार्टी ने स्थानीय नेता के सीएम होने की बात कह दी है.

प्रत्याशियों का जल्दी ऐलान

इसी तरह उम्मीदवारों की सूची भी अहम है क्योंकि यह देखा गया है कि आम आदमी पार्टी जहां चुनाव लड़ती है, वहां उम्मीदवारों के  नाम काफी पहले घोषित कर देती है. इसी के तहत विधानसभा चुनाव की अधिसूचना के पहले ही पार्टी ने अपने 86 से ज्यादा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है जिससे पार्टी के उम्मीदवारों का नाम जनता के बीच पूरी तरह से चला जाए.

गुजरात में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड? कमेटी बनाने की तैयारी  

बीजेपी के सामने कमजोर है सीएम पद

इसी तरह दिल्ली और पंजाब में जैसे मुफ्त बिजली और शिक्षा की बातों का ऐलान किया गया था और वही मॉडल लेकर केजरीवाल गुजरात में भी लेकर घूम रहे हैं. इतना ही नहीं, भाजपा यहां 27 साल से हैं. इसके बावजूद बीजेपी  के पास अपना कोई विश्वसनीय मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है और बीजेपी को इसी मुद्दे पर गुजरात में कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इसका नतीजा यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सक्रियता अमित शाह के दौरे गुजरात में बढ़ रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Gujarat Election AAP working electoral formula of Delhi Punjab difficult challenge BJP
Short Title
दिल्ली और पंजाब के चुनावी फॉर्मूले पर गुजरात में काम कर रही AAP
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gujarat Election AAP working electoral formula of Delhi Punjab difficult challenge BJP
Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली और पंजाब के चुनावी फॉर्मूले पर गुजरात में काम कर रही AAP, बीजेपी के लिए है मुश्किल चुनौती