डीएनए हिंदी: गुजरात के अमरेली में पिछले 24 घंटे में दो बार भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि रिक्टर स्कैल पर इनकी तीव्रता ज्यादा नहीं 3.4 और 3.1 ही थी. यही वजह है कि इस भूकंप के कारण जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. बता दें कि अमरेली जिले में बीते 2 साल में एक के बाद एक भूकंप के झटकों की झड़ी लग गई और यहां करीब 400 बार हल्के झटके दर्ज किए गए. भूकंप विज्ञानी इस स्थिति को ‘भूकंप स्वार्म’ बता रहे हैं. 

भूकंप स्वार्म अधिकतर छोटे स्तर के भूकंपों का क्रम होता है जो अक्सर कम समय के लिए आते हैं, लेकिन ये कई दिनों तक जारी रह सकते हैं. ये झटके अमरेली के मिटियाला गांव में भी महसूस किए गए जहां के निवासियों ने एहतियात के रूप में अपने घरों के बाहर सोना शुरू कर दिया ताकि वे किसी बड़े भूकंप से होने वाली अनहोनी से बच सकें. मिटियाला निवासी मोहम्मद राठौड़ ने बताया कि झटके की आशंका के चलते सरपंच समेत गांव के ज्यादातर लोग रात में अपने घरों के बाहर सोने लगे हैं.

ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया से CBI कर रही पूछताछ, गोपाल राय समेत कई AAP नेता पुलिस हिरासत में, हेडक्वार्टर के बाहर हंगामा 

सौराष्ट्र क्षेत्र में स्थित अमरेली जिले में ‘भूकंप स्वार्म’ के कारण को स्पष्ट करते हुए गांधीनगर स्थित भूकंपीय शोध संस्थान (आईएसआर) के महानिदेशक सुमेर चोपड़ा ने कहा कि मौसमी भूकंपीय गतिविधियों की वजह ‘टेक्टॉनिक क्रम’ और जलीय भार है. इस महीने 23 फरवरी से 48 घंटों के अंदर अमरेली के सावरकुंडला और खंबा तालुका में 3.1 से 3.4 की तीव्रता के चार झटके दर्ज किए गए, जिसके कारण यहां के निवासी चिंतित हैं.

गुजरात में बार-बार क्यों आ रहा भूकंप?
तुर्की में हाल ही में 45,000 से अधिक लोगों की जान लेने वाले विनाशकारी भूकंप के बाद अमरेली में भूकंपीय गतिविधियां देखी जा रही हैं. गुजरात के कच्छ जिले में जनवरी, 2001 में शक्तिशाली भूकंप के कारण 19,800 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 1.67 लाख लोग घायल हो गये थे. चोपड़ा ने कहा, ‘‘ पिछले दो साल और दो महीनों के दौरान हमने अमरेली में 400 हल्के झटके दर्ज किए हैं जिनमें से 86 फीसदी झटकों की तीव्रता दो से कम थी, जबकि 13 फीसदी झटकों की तीव्रता दो से तीन के बीच थी. केवल पांच झटकों की तीव्रता तीन से अधिक थी.’ 

ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी नहीं होंगी राजनीति से रिटायर, संन्यास की खबरों को किया खारिज, थमी अटकलें

130 साल पहले अमरेली में आया था तेज भूकंप
उन्होंने कहा कि ज्यादातर झटकों को लोग महसूस नहीं कर पाए, इसका पता केवल हमारी मशीनों को चला. अमरेली समेत अधिकांश सौराष्ट्र क्षेत्र भूकंपीय क्षेत्र-तीन (सेस्मिक जोन-3) के तहत आता है, जो जोखिम के लिहाज से मध्यम तबाही वाली श्रेणी है. चोपड़ा ने कहा कि अमरेली में फाल्ट लाइन 10 किलोमीटर तक है, लेकिन शक्तिशाली भूकंप के लिए इस लाइन का 60-70 किलोमीटर से अधिक होना चाहिए. चोपड़ा ने कहा कि अमरेली में सर्वाधिक 4.4 तीव्रता का भूकंप 130 साल पहले 1891 में दर्ज किया गया था. उन्होंने कहा कि सौराष्ट्र क्षेत्र में सर्वाधिक 5.1 तीव्रता का भूकंप जूनागढ़ जिले के तलाल क्षेत्र में 2011 में दर्ज किया गया था. उन्होंने कहा कि कच्छ के विपरीत सौराष्ट्र में अधिक ‘फॉल्ट लाइन’ नहीं हैं. (PTI इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Gujarat Earthquake occurred 400 times in last 2 years in Amreli Scientists are telling earthquake swarm
Short Title
क्या चल रहा है जमीन के नीचे? 2 साल में 400 बार कांपी गुजरात की धरती
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Earthquake
Caption

Earthquake

Date updated
Date published
Home Title

क्या चल रहा है जमीन के नीचे? 2 साल में 400 बार कांपी गुजरात की धरती, वैज्ञानिक बता रहे 'भूकंप स्वार्म'