Gujarat Crime News: गुजरात के तापी जिले से एक मामला सामने आया है, जहां एक महिला पंचायत सदस्य पर प्रेम संबंध के आरोप में हिंसक हमला हुआ. घटना सोनगढ़ तालुका की है, जहां उर्मिला गामित नाम की पंचायत सदस्य पर हॉकी स्टिक से हमला किया गया. इस दौरान हमलावरों ने महिला के बाल भी काट दिए. पुलिस ने इस मामले में 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और जांच की जा रही है.
हमलावरों ने बाल भी काट दिए
पुलिस के अनुसार, शनिवार शाम उर्मिला गामित अपनी बेटी के साथ दोपहिया वाहन से घर लौट जा रही थीं. तभी एक महिला और तीन पुरुषों ने उन पर हमला कर दिया. हमलावरों ने न केवल उर्मिला को हॉकी से पीटा बल्कि उनके बाल भी काट दिए. पुलिस ने बताया कि हमला सार्वजनिक स्थान पर हुआ, जिससे घटना के समय वहां मौजूद लोग हैरान से रह गए.
अवैध संबंध का आरोप
इस हमले का आरोप लगाने वालों में से एक महिला, शोभना गामित, ने दावा किया कि उर्मिला का उसके पति के साथ नाजायज संबंध है. इस आरोप के चलते शोभना ने अपने बेटे और अन्य लोगों के साथ मिलकर उर्मिला पर हमला कर दिया. इस हमले में उर्मिला के बाएं हाथ की हड्डी टूट गई और उनके सिर और कमर पर गंभीर चोटें आईं है.
ये भी पढ़ें-भारत ने दिखाई सख्ती, कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो को भारतीय उच्चायुक्त की फटकार
सोने का चेन छीन कर भागे
हमलावरों ने उर्मिला से उनका सोने का पेंडेंट भी छीन लिया और फरार हो गए. उर्मिला को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है. मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है और पुलिस घटनास्थल के पास के दुकानदारों और CCTV फुटेज की जांच कर रही है ताकि अन्य आरोपियों की पहचान की जा सके.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गुजरात में प्रेम प्रसंग को लेकर हिंसा, महिला पंचायत सदस्य को हॉकी से पीटा, फिर काटे बाल