डीएनए हिंदी: गुजरात के सुरेंदनगर जिले में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है. सुरेंद्रनगर जिले के वस्तादी इलाके में नेशनल हाइवे को चूड़ा से जोड़ने वाला एक पुराना पुल ढह गया. हादसे में कम से कम 10 लोग बह गए और चार लोगों को बचा लिया गया है. बाकी छह लोगों की तलाश जारी है. पुलिस और सरकारी अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घायलों को अस्पतालों को पहुंचाया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिला कलेक्टर केसी संपत ने इस घटना को लेकर बताया कि यह पुल 40 साल पुराना है, जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग को चुरा से जोड़ती थी. 40 साल पुराना पुल जर्जर हालत में है, अधिकारियों ने पहले ही इस पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंधित लगा दिया था. कलेक्टर ने कहा कि पुल पहले ही सड़क और भवन विभाग को सौंप दिया गया है और एक नई संरचना बनाने की मंजूरी भी दे दी गई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पुल तब ढह गया जब एक डंपर ने इसे पार करने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें: 15 लाख के लिए मालिक के बेटे को मौत के घाट उतारा, प्रयागराज में अपराध की सनसनीखेज वारदात
गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में अचानक पुल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया , प्रदेश में पुल के टूटने से होने वाली बड़ी घटनाओं का क्रम जारी है.
— K K Shastri (@KKShastrii) September 24, 2023
देखते है सरकार की नींद कब खुलती है ? pic.twitter.com/Z2GeQl5ikK
नदी में गिर गया डंपर और बाइक
घटना के दौरान एक डंपर और एक बाइक नदी में गिर गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में कम से कम 10 लोग बह गए और चार लोगों को बचा लिया गया है. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग इक्क्ठा हो गए और घायल लोगों की मदद करने लगे. बता दें कि सुरेंद्रनगर जिले के वस्तादी गांव से गुजरने वाला यह ब्रिज राष्ट्रीय चूड़ा तालुका को राजमार्ग से जोड़ता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए
- Log in to post comments
गुजरात में पुल ढहने से 10 लोग बहे, नदी में समाए डंपर और बाइक सवार