गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) को सोमवार को बड़ी सफलता मिली है. एटीएस की टीम ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये चारों आतंकी इस्लामिक स्टेट से जुड़े हैं और इनका श्रीलंका कनेक्शन भी सामने आया है. एटीएस पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ कर रही है.
इस मामले में जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक चारों आतंकी श्रीलंका से तमिलनाडु के चेन्नई पहुंचे थे और फिर वहां से अहमदाबाद उतरे. एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह पाकिस्तानी हैंडलर के मैसेज का इंतजार कर रहे थे, जहां से इन चारों को अपने टारगेट लोकेशन पर पहुंचना था.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: Sultanpur सीट पर क्या बीजेपी की मेनका गांधी दोहरा पाएंगी अपनी जीत?
बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे आतंकी
लेकिन आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देते, उससे पहले गुजरात एटीएस ने चारों को धर दबोचा. अभी तक इन आतंकियों की पहचान उजागर नहीं हो पाई है. माना जा रहा है कि ये आतंकी किसी बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने की फिराक में लगे थे. इन आतंकियों की फोटो सामने आई है.
बता दें कि पिछले साल अगस्त में एटीएस ने अलकायदा से संबंधों के आरोप में राजकोट से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. प्रथम दृष्टया वे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के लिए लोगों को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें आतंकी गतिविधियों में शामिल करने के लिए एक बांग्लादेशी हैंडलर के लिए काम कर रहे थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गुजरात ATS का बड़ा एक्शन, अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार