डीएनए हिंदी: गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच जहां एक तरफ राजनीतिक पार्टियां प्रचार प्रसार में जुटी है. वहीं शनिवार को एंटी-टेरर स्क्वॉड (ATS) और स्टेट गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (SGST) ने प्रदेश में बड़ी छापेमारी की. 150 जगहों पर छापेमारी कर एटीएस ने 96 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं कई लोगों को हिरासत में लेकर अभी पूछताछ जारी है. 

दरअसल जीएसटी विभाग ने करीब 122 कंपनियों को​ चिन्हित किया है. ये कंपनिया जीएसटी कर में हेराफेरी कर रही थी. जांच में जुटी जीएसटी टीम ने इसकी पुष्टी होते ही एटीएस, अहमदाबाद अपराध शाखा के साथ मिलकर छापेमारी शुरू की. शनिवार को टीमों ने गुजरात में 100 से ज्यादा कंपनियों से जुड़े 200 ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में घंटों की पूछताछ के साथ ही 96 लोगों को​ गिरफ्तार ​किया है. वहीं प्रदेश में चल रही इस सयुक्त छापेमारी से कई कंपनी और व्यापारी संगठनों में हड़कंप मचा हुआ है. 

इन जगहों पर की गई छापेमारी

एटीएस, जीएसटी और अहमदाबाद की अपराध शाखा ने प्रदेश में अहमदाबाद से लेकर भावनगर, भरूच, सूरत समेत दर्जनों स्थानों पर छापेमारी की है. अधिकारी सूची के आधार पर कार्रवाई कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो अभी छापेमारी जारी रहने की संभावना है. वहीं पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए. लोगों से जीएसटी अधि​कारी पूछताछ कर रहे हैं.

बता दें कि गुजरात गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (एसजीएसटी) विभाग ने जून में सासन-गिर राष्ट्रीय उद्यान और उसके आसपास काम करने वाले होटलों, रिसॉर्ट और बुकिंग एजेंटों की तलाशी ली थी. इस दौरान उन्हें 11.97 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का पता चला था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
gujarat ats and gst conduct joint operation raid in 200 location between state assembly election
Short Title
विधानसभा चुनावों के बीच ATS का बड़ा एक्शन, 200 जगहों पर रेड कर 96 लोगों को दबोचा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ats and gst joint raid in gujarat
Date updated
Date published
Home Title

गुजरात विधानसभा चुनावों के बीच ATS का बड़ा एक्शन, 200 जगहों पर रेड कर 96 लोगों को दबोचा