डीएनए हिंदी: गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly) की सभी 182 सीटों पर अंतिम नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए कुल 156 सीटों पर जीत हासिल की है. पिछली बार 77 सीटों पर जीत हासिल करने वाली कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया है. कांग्रेस पार्टी सिर्फ़ 17 सीटें जीत पाई है. गुजरात चुनाव में दमखम से चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को बड़ी जीत तो नहीं मिली लेकिन शून्य से शुरू हुई AAP ने कुल 5 सीटों पर कब्जा जमा लिया. हालांकि, AAP के सीएम कैंडिडेट इसुदान गढ़वी और प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया अपना चुनाव हार गए. समाजवादी पार्टी को भी एक सीट पर जीत हासिल हुई है.
यह भी पढ़ें- जीत के बाद बोले मोदी- गुजरात ने कर दिया कमाल, टूट गया नरेंद्र का रिकॉर्ड
बीजेपी ने इस बार के चुनाव में बंपर जीत हासिल की है. गुजरात में बीजेपी को कुल 52.5 प्रतिशत वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी सिर्फ़ 27 प्रतिशत वोट ही ले पाई. जोर-शोर से प्रचार कर रहे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को बड़ा झटका लगा है और वह एक भी सीट नहीं जीत पाई है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के लिए कहीं खुशी-कहीं गम वाला माहौल रहा. एक तरफ उसके दिग्गज नेता अपना चुनाव हार गए लेकिन पार्टी ने कुल पांच सीटों पर जीत हासिल करके गुजरात में जोरदार एंट्री ले ली है.
यह भी पढ़ें- हिमाचल-गुजरात चुनाव नतीजे: जीत-हार पर क्या बोले पीएम मोदी, राहुल गांधी और केजरीवाल
गुजरात चुनाव नतीजे 10 प्वाइंट्स में:-
- बीजेपी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 156 सीटों पर जीत हासिल करके रचा इतिहास.
- सीएम भूपेंद्र पटेल ने अपनी घाटलोडिया सीट पर बंपर जीत हासिल की, फिर से लेंगे सीएम पद की शपथ.
- कांग्रेस पार्टी का सबसे बुरा प्रदर्शन, इस बार सिर्फ़ 17 सीटों पर सिमट गई पार्टी.
- आम आदमी पार्टी ने पांच सीटों पर जीत हासिल करके गुजरात में की धमाकेदार एंट्री.
- BJP को 52 प्रतिशत, कांग्रेस को 27 प्रतिशत और AAP को लगभग 13 प्रतिशत वोट मिले.
- AAP के सीएम कैंडिडेट इसुदान गढ़वी और प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया अपनी सीट पर चुनाव हारे.
- रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा जामनगर नॉर्थ सीट से चुनाव जीतीं.
- चुनाव प्रचार में मंच पर रोने वाले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का गुजरात में नहीं खुला खाता.
- अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने एक सीट जीतकर गुजरात में मारी एंट्री.
- हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर बीजेपी से और जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस से चुनाव जीते.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
BJP को प्रचंड बहुमत, कांग्रेस का सफाया, 10 प्वाइंट में समझें गुजरात चुनाव के नतीजे