डीएनए हिंदी: गुजरात विधानसभा चुनावों (Gujarat Election 2022) को किसी भी दिन ऐलान हो सकता है. इसको लेकर सत्ताधारी बीजेपी पर आम आदमी पार्टी काफी हमलावर है. इस बीच अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के गुजरात दौरे से पहले राज्य में केजरीवाल को हिंदू विरोधी बताने वाले पोस्टर लगे हैं. इसको लेकर AAP ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है.
दरअसल, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम से जुड़ा विवाद गुजरात पहुंचा है. गुजरात में हिंदू विरोधी केजरीवाल के पोस्टर लग गए हैं. इन पोस्टरों में केजरीवाल यह कहते हुए दिखाया गया है कि मैं हिंदू धर्म को पागल मानता हूं. साथ ही दूसरे पोस्टर में बात उन बातों को लिखा गया है कि जिनको दिल्ली में आयोजित बौद्व धम्म दीक्षा कार्यक्रम में बोला गया था.
हिंदी बनेगी राष्ट्रभाषा? राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में कही अहम बात
धर्मांतरण का उछला मुद्दा
आपको बता दें कि धर्मांतरण कार्यक्रम को लेकर बीजेपी केजरीवाल पर हमलावर है.इसको लेकर अब आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है. आप का आरोप है कि गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा शहर में आप विरोधी पोस्टर लगा रही है और अपनी विफलताओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए हिंदुत्व कार्ड खेल रही है जिससे गुजरात के वोटरों को भ्रमित किया जा सके.
पोस्टर विवाद के बीच आप नेता इंद्रनील राजगुरु ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सत्तारूढ़ दल पर गुणात्मक शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं देने और रोजगार पैदा करने में विफल रहने का आरोप लगाया है. इन आरोपों को सही ठहराते हुए राजगुरु ने कहा कि राजकोट नगर निगम और राज्य सरकार में भाजपा सत्ता में है, इसलिए सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के पोस्टर रातों-रात लगे हैं.
महिला अग्निवीर, नई यूनिफॉर्म और हथियारों का नया सिस्टम, जानिए IAF चीफ के बड़े ऐलान
BJP पर बरसी AAP
आप नेता ने आरोप लगाया है कि यदि किसी अन्य दल द्वारा बीजेपी के खिलाफ ये पोस्टर लगाए गए होते तो रातों रात हटा दिए गए होते. उन्होंने धमकी देते हुए यह तक कहा है कि इस तरह के आप विरोधी पोस्टर लगाने के मुद्दे पर AAP कानूनी कार्रवाई करेगी और दोषियों को कोर्ट में घसीटेगी.
मजबूरी में हिंदुत्व का मुद्दा लाई BJP
आप नेता इंद्रनील राजगुरु ने आरोप लगाया कि अगर सत्ताधारी पार्टी अच्छी सामाजिक सेवाएं दे रही होती तो लोग आप को पसंद नहीं करने लगते. गुजरात में सत्ताधारी पार्टी आप की बढ़ती लोकप्रियता को पचा नहीं पा रही है और राज्य में चुनावी मैदान हारने के डर से बीजेपी हिंदुत्व कार्ड खेलने की अपनी पुरानी चाल पर लौट आई है. उनका कहना है कि वे हिंदुत्व के मुद्दे पर भी भाजपा से बेहतर हैं.
कुलदीप बिश्नोई ने BJP में जाते ही बेटे को दिलाया टिकट, उपचुनाव के लिए देखें पूरी लिस्ट
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार में मंत्री के धर्मांतरण में जुड़े विवाद के चलते ही मुद्दा बड़ा होता जा रहा है. वहीं इस मामले में अब गुजरात की बीजेपी ईकाई आप को घेरते हुए अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को हिंदू विरोधी घोषित कर पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश में है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Gujarat में लगे अरविंद केजरीवाल को हिंदू विरोधी बताने वाले पोस्टर, AAP ने बताया BJP की हरकत