Gujarat News: गुजरात के भरूच से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक 70 साल की महिला से बलात्कार के आरोपी 35 वर्षीय व्यक्ति ने पीड़िता के साथ दोबारा बलात्कार किया. आरोपी जेल से बाहर है. पुलिस उपाधीक्षक पी.एल. चौधरी ने बताया कि आरोपी शैलेश राठौड़ ने 15 और 22 दिसंबर को खेत में स्थित वृद्ध महिला की झोपड़ी में इस घटना को अंजाम दिया.
मामले पर सतर्क पुलिस
उन्होंने बताया कि आरोपी ने पीड़िता को मामले का खुलासा करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी. पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने अमोद थाने में एक नई एफआईआर दर्ज की है. आरोपी अभी फरार है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की कई टीमें बनाई हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी को 18 महीने पहले महिला से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस साल की शुरुआत में उसे जमानत पर रिहा किया गया था.
यह भी पढ़ें - UP News: यूपी पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 24 घंटे में कर डाले 6 एनकांउटर
भरूच में एक और घटना
इस बीच, गुजरात के भरूच में भी ऐसी ही एक घटना घटी, जहां औद्योगिक क्षेत्र से अगवा कर बलात्कार की शिकार हुई 11 साल की बच्ची की सोमवार शाम को सरकारी अस्पताल में मौत हो गई. पीड़िता एक सप्ताह तक जिंदगी के लिए संघर्ष करती रही. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि यौन उत्पीड़न के कारण पीड़िता को गंभीर आंतरिक चोटें आईं और भरूच जिले के औद्योगिक शहर अंकलेश्वर के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे वडोदरा के एसएसजी अस्पताल रेफर कर दिया गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Gujarat: जमानत पर बाहर आया 35 साल का शख्स, 70 साल की महिला से दोबारा किया रेप, धमकी देकर छोड़ा