Gujarat Surat: गुजरात के सूरत में एक नाबालिग लड़की की तरफ से प्यार के खातिर ख़ुदकुशी करने की कोशिश की गई है. ये मामला सूरत के वराछा का है. दरअसल 17 साल की इस लड़की ने अपने बॉयफ़्रेंड के साथ छत के ऊपर से कूदकर ख़ुदकुशी करने का इरादा बनाया था. साथ ही तय प्लान के तहत वो अपने प्रेमी के साथ छत पर पहुंच भी गई. वहीं उसके प्रेमी ने आख़िरी समय पर फ़ैसला लिया कि वो छत से नहीं छलांग लगाएगा. उसके बाद लड़की ने अकेले ही छत से छलांग लगा लिया. जिसके बाद लड़की अकेले ही तीसरी मंजिल से नीचे कूद गई. लड़की के छत से कूदने के बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
लड़की छह हफ़्ते से गर्भवती है
हॉस्पिटल में मेडिकल चेक अप के दौरान डॉक्टरों को पता चला कि लड़की छह हफ़्ते से गर्भवती है. कुछ समय पूर्व ही लड़की को मालूम हुआ था कि उसके प्रेमी की सगाई किसी और लड़की है. इसके बाद लड़की और लड़कों के बीच जबरदस्त बहस हो गई. लड़का प्रेमिका के घर पर आ गया, लड़की अपनी बहन के संग रहती थी. दोनों बहस करते हुए बगल की इमारत में तीसरे फ्लोर पर चले गए. वहीं ये घटना घटित हुई. ये घटना सुबह लगभग 10.30 बजे की है. लड़की के प्रेमी का नाम सोहम गोहिल है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वराछा पुलिस की तरफ से लड़की के प्रेमी के विरुद्ध IPS और पोक्सो के अंतर्गत रेप का केस रजिस्टर कर विया गया है. साथ ही पुलिस की ओर से तफ्तीश की शुरआत कर दी गई है. लड़की की बहन ने FIR में बताया कि लड़की अपने प्रेमी से इंस्टाग्राम पर मिली. इनकी दोस्ती एक साल पहले हुई थी. दोस्ती हो जाने के बाद प्रेमी ने लड़की को अपने घर पर बुलाकर और शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाए. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, और आरोपी की तालाश कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Gujarat: ब्वॉयफ्रेंड के साथ मरने गई 17 साल की प्रेग्नेंट लड़की, लड़के ने इनकार किया तो छत से लगा दी छलांग