डीएनए हिंदी: Meerut News- हाथ पर बांधने वाली एक घड़ी को यदि आप हीरे से सजाने लगें तो ज्यादा से ज्यादा कितने ज्यादा हीरे लगा पाएंगे? इस सवाल का जवाब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) ने दे दिया है. गिनीज ने एक रिस्टवॉच पर सबसे ज्यादा 17,524 हीरे लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले का नाम घोषित कर दिया है. यह घोषणा भारतीयों के लिए भी सुखद पल हो सकती है, क्योंकि इस कारनामे को अंजाम देने वाली कंपनी भारत की ही है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, एक रिस्टवॉच पर इतने ज्यादा हीरे लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश के मेरठ की रेनानी ज्वैल्स (Renani Jewels) ने अपने नाम किया है. इस रिकॉर्ड का वेरीफिकेशन 29 दिसंबर 2022 को हो गया था, लेकिन गिनीज ने इसकी ऑफिशियल घोषणा अब की है. रेनानी ज्वैल्स ने हॉन्गकॉन्ग की कंपनी आरोन शुम ज्वैलरी लिमिटेड (Aaron Shum Jewelry Ltd) का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने दिसंबर, 2018 में एक घड़ी पर 15,858 हीरे लगाने का कारनामा किया था.

घड़ी का नाम रखा गया है श्रीन्किया

कंपनी ने इस घड़ी का नाम श्रीन्किया (Srinkia)- द वॉच ऑफ गुड फॉर्च्यून रखा गया है. रेनानी ज्वैल्स के फाउंडर व सीईओ हर्षित बंसल के मुताबिक, इस घड़ी का डिजाइन पौरोणिक भारतीय कथाओं से प्रेरित है, जिनमें का मतलब फूल बताया गया है. इसके अलावा यह धन और सौभाग्य की देवी लक्ष्मी का भी प्रतीक है. बंसल के मुताबिक, इस घड़ी का कुल वजन 373.30 ग्राम है और यह पूरी तरह से हाथ में पहनकर उपयोग की जा सकती है. हालांकि उन्होंने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है.

घड़ी बनाने में हुआ इतना काम

बंसल के मुताबिक, इस घड़ी को बनाने के लिए सबसे पहले हाथों से डिजाइन स्कैच तैयार किए गए. बहुत सारे डिजाइन में से एक डिजाइन को ज्वैलरी मेकिंग वर्कर्स के साथ बैठकर फाइनल किया गया. जब शुरुआती डिजाइन फाइनल हो गया तो कंप्यूटर-एडेड-डिजाइन (CAD) की मदद से उसका 3D वर्जन तैयार किया गया. इसके बाद फाइनल डिजाइन प्रिंट किया गया. इसके बाद घड़ी के चारों तरफ सभी हीरे बेहद बारीकी से लगाए गए. करीब 5 अलग-अलग तरह की पॉलिश के बाद घड़ी का मनचाहा रूप तैयार हो सका.

सफेद और काले हीरों से की गई है तैयार

घड़ी को बनाने में 17,512 सफेद हीरे (white diamond) लगाए गए, जबकि उनके बीच में सुंदर डिजाइन देने के लिए 12 काले हीरों (Black Diamond) का इस्तेमाल किया गया. ये सभी हीरे इंटरनेशनल जैमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (International Gemological Institute) की लैब से प्रमाणित कराए गए हैं ताकि इनकी शुद्धता पर कोई भी संदेह ना रहे. एक-एक हीरे को अलग-अलग प्रमाणित कराया गया है. हर्षित बंसल के मुताबिक, मेरी पूरी टीम ने इस घड़ी को बनाने के लिए महीनों तक अनथक मेहनत की है ताकि यह अभूतपूर्व साबित हो. 

भारत में लगातार तोड़े जा रहे हैं हीरों से जुड़े रिकॉर्ड

गिनीज के मुताबिक, भारत में हीरों से जुड़े रिकॉर्ड तोड़ना बेहद पॉपुलर हो गया है. पिछले साल मई में भारतीय कंपनी SWA Diamonds ने एक अंगूठी पर सबसे ज्यादा हीरे लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Guinness World Record title for the most diamonds set on a watch by Renani Jewels Meerut Uttar Pradesh
Short Title
एक घड़ी में जड़ दिए 17 हजार से ज्यादा हीरे, गिनीज बुक में दर्ज हुआ रिकॉर्ड
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Srinkia Diamonds Watch
Caption

Srinkia Diamonds Watch का वजन 373 ग्राम है और इसे पहनकर घूमा जा सकता है.

Date updated
Date published
Home Title

भारतीय कंपनी का कमाल, एक घड़ी में जड़े 17 हजार से ज्यादा हीरे, बना डाला दुनिया का अनोखा रिकॉर्ड