ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक ट्रैनी सब इस्पेक्टर और उसके साथियों को एक कैब चालक (Cab driver) से पैसा वसूलना भारी पड़ गया. इस घटना के चलते सब इंस्पेक्टर और उसके साथियों को निलंबित कर दिया गया है. यहां तक की इस घटना की जानकारी सीनियर अधिकारी को न देने के चलते DSP सेंट्रल को भी पद से हटाया गया है. 

क्या है पूरा मामला
दरअसल पूरी घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख इलाके की है. बागपत के रहने वाले कैब ड्राइवर राकेश तोमर ने पुलिस कमिश्नर के नाम एक शिकायत पत्र लिखकर अपनी बात बताई थी. राकेश तोमर ने शिकायत पत्र में बताया की वह 2 अगस्त की रात करीब 1 बजे दिल्ली के पंचशील विहार से महिला सवारी को छोड़ने 11 एवेन्यू स्थित गौर सिटी आया था. 


यह भी पढ़ें- अब कब होगा NEET PG 2024 एग्जाम? NBE चीफ ने बताई पूरी बात


पीड़ित ने बताया कि उसकी कैब के पास दो कारों में सवार होकर 5 लोग आए. उनमें से एक पुलिस की वर्दी पहने हुए था. वे लोग कैब चालक को एक सूनसान जगह पर ले गए, और उससे करीब 7 हजार रुपये छीन लिए. जब कैब चालक राकेश तोमर ने उनसे कहा कि मेरे पास खर्च के लिए भी पैसा नहीं है. तो उन्होंने उसे 500 रुपये देकर जाने को कहा. 

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज 
मामले की जांच के बाद पता चला कि उन पांच लोगों में जो वर्दी पहने पुलिसकर्मी था. वह गौर सिटी थाने में तैनात एक ट्रेनी दरोगा है. बाकी उसके साथी अंजान व्यक्ति हैं. कैब चालक की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मामले की जांच एसीपी 2 बिसरख को सौंपी. एसीपी 2 बिसरख ने जांच के दौरान पीड़ित से संपर्क किया. इसके बाद तथ्य सही पाए जाने पर थाना बिसरख में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. उसके बाद ट्रेनी सब इंस्पेक्टर अमित मिश्रा और उसके अन्य दो साथी अभिनव व आशीष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने दोनों गाड़ियां की जब्त 
इस घटना में आरोपियों द्वारा इस्तमाल की गई दोनों गाड़ियों स्कॉर्पियो और हुंडई वेन्यू को पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं ट्रेनी दरोगा अमित मिश्रा को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ श्रेणी के के नियम के तहत सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. इस घटनाक्रम के बाद नोएडा सेंट्रल के कई थाना प्रभारियों में भी बदलाव किया गया है. सूरजपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार को अब बिसरख थाने का इंचार्ज बनाया गया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

 

Url Title
greater noida trainee sub inspector accused of robbing with cab driver
Short Title
ट्रेनी दरोगा को कैब चालक से लूटपाट करना पड़ा मंहगा, चली गई नौकरी, DSP भी बर्खास्
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
greater noida news
Date updated
Date published
Home Title

ट्रेनी दरोगा को कैब चालक से लूटपाट करना पड़ा मंहगा, चली गई नौकरी, DSP भी बर्खास्त

Word Count
442
Author Type
Author