नोएडा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां डॉक्टर्स की लापारवाही की वजह से एक युवक की मौत हो गई. दरअसल, एक युवक को कार ने टक्कर मार दी जिसके बाद युवक निजी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर्स ने जांच के बाद चोट को मामूली बता उसे घर भेज दिया. लेकिन दो दिन बाद अचानक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में अस्पताल के मालिक और अन्य स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने दर्ज की FIR
नोएडा में एक युवक को कार ने टक्कर मार दी जिसके बाद युवक निजी अस्पताल गया. डॉक्टर्स ने जांच के बाद चोट को मामूली बता उसे घर भेज दिया, लेकिन 2 दिन बाद युवक की मौत हो गई. 21 साल के युवक की अचानक मौत के बाद हड़कंप मच गया. यह दुर्घटना 25 मई को हुई थी. पुलिस ने इस मामले में अस्पताल के मालिक और अन्य स्टाफ के खिलाफ लपारवाही का मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि युवक के पिता राम कुमार ने बोटे मनीष की मौत के बाद दादरी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है. राम कुमार ने बताया कि बुलंदशहर में उनके बेटे का एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद उसे बाबू दास अस्पताल के अपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने बताया कि दाहिने पैर में मामूली चोट है और उसे उसी शाम को छुट्टी दे दी गई.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने बाताया कि पिता से लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में 29 मई को IPC की धारा 279, 304ए और 337 के तहत FIR दर्ज की गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Greater Noida News: चोट को मामूली बता डॉक्टर्स ने भेजा घर, दो दिन बाद हुई युवक की मौत, FIR दर्ज