आजकल मैट्रिमोनियल साइट से रिलेशनशिप बनाने का चलन ज्यादा हो गया है. एक युवक ने इसी का फायदा उठाकर 17 महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया है. ये युवक मैट्रिमोनियल साइट पर महिलाओं को शादी का झांसा देकर उनसे ठगी करता था. इस शातिर को ग्रेटर नोएडा की बिसरख पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
जब आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह बैंगलुरु स्थित एक मल्टिनेशल कंपनी में रीजनल एचआर मैनेजर था. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि ये लड़कियों के मोबाइल नंबर लेकर उन्हें प्रेमजाल में फंसाता था और फिर कीमती मोबाइल और लाखों रुपये ले लेता था.
इश तरीके से दिलाता था विश्वास
यहां तक कि ये लड़कियों को विश्वास दिलाने के लिए उनके परिवार वालों से तक मिलता था. पुलिस ने शातिर के पास से कई मोबाइल बरामद बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी राहुल एमबीए की पढ़ाई कर चुका है. राहुल फिलहाल 10-15 महिलाओं के संपर्क में था. यह आवाज बदल कर महिलाओं से बात किया करता था.
यह भी पढ़ें- करतार सिंह तंवर की विधानसभा सदस्यता खत्म, दिल्ली के छतरपुर से थे AAP के विधायक
डीएसपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी राहुल को उसके फ्लैट से गिरफ्तार किया गया है. ये लड़कियों को ठगने के बाद उनके मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया करता था. आरोपी के पिता आर्मी में कर्नल रह चुके हैं. 2007 में उनकी मौत हो गई थी. पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मैट्रिमोनियल साइट से युवतियों को ठगने वाला नटवरलाल गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर 17 युवतियों को लगाया चूना