दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर एयर क्वालिटी खराब स्थिति में पहुंच गई है. जिसकी वजह से CAQM ने बुधवार को ग्रेडेडे रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत चरण 3 के प्रतिबंधों को लागू कर दिया है. यानी राजधानी में GRAP-III के तहत गैर-आवश्यक निर्माण कार्यों पर पिर प्रतिबंध लग गया है.
देश की राजधानी में बुधवार (29 जनवरी 2025) एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 348 दर्ज किया गया. यह बेहद खराब स्थिति में माना जाता है. यह हवा अस्थमा, फेफड़ों और दिल के मरीजों के लिए बेहद खतरनाक है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्ली में सुबह साढ़े 8 बजे आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहा. मौसम विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
इन चीजों पर रही पाबंदी
GRAP स्टेज 3 के तहत गैर-आवश्यक निर्माण कार्यों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. हालांकि, मेट्रो, रेलवे जैसे सरकारी कार्यों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इसके अलावा बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल कारों इस्तेमाल प्रतिबंधित है.
In view of Severe AQI, CAQM decides to invoke all actions under stage III of GRAP with immediate effect in Delhi NCR pic.twitter.com/CnLgK3Gt7p
— ANI (@ANI) January 29, 2025
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 330 था जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच AQI को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi pollution
दिल्ली-NCR में फिर GRAP-3 की पाबंदियां लागू, खराब AQI की वजह से CAQM का बड़ा फैसला