डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (UP Government) ने राज्य के कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दे दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में जानकारी दी गई है कि अब राज्य कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 31 प्रतिशत से बढ़ाकर, 34 प्रतिशत किया जा रहा है. कर्मचारियों के लिए सोने पर सुहागा यह है कि बढ़ा हुआ भत्ता 1 जनवरी, 2022 से ही लागू होगा. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के कुल कर्मचारियों की संख्या लगभग 28 लाख है जिन्हें इस महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, अब महंगाई भत्ता 34 प्रतिशथ की दर से दिया जाएगा. इससे पहले, राज्य के वित्त विभाग ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों को बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) का भुगतान करने की मंजूरी देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को फाइल भेजी थी. अब सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से डीए और डीआर बढ़ाने की मांग स्वीकार कर ली गई है.
यह भी पढ़ें- FASTag से कितना टोल टैक्स कमाती है सरकार? एक दिन की कमाई उड़ा देगी आपके होश
#UPCM @myogiadityanath ने राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए दिनांक 01 जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% करने का निर्णय लिया है।@UPGovt @spgoyal @navneetsehgal3 @sanjaychapps1 pic.twitter.com/xlYRgghVSo
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 22, 2022
केंद्र सरकार भी बढ़ा चुकी है डीए और डीआर
आपको बता दें कि कर्मचारियों का बढ़ा हुआ डीए जनवरी और जुलाई महीनों से लागू होती है. इससे पहले, केंद्र की मोदी सरकार ने भी डीए और डीआर को 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया था. अब यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी डीए और डीआर भी बढ़ा दिया गया है.
यह भी पढे़ं- Free Electricity: पेड़ लगाने पर 5 यूनिट बिजली फ्री देगी हेमंत सोरेन की झारखंड सरकार
एक अनुमान के मुताबिक, योगी सरकार के फैसले से राज्य सरकार पर लगभग 220 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय भार आएगा. हालांकि, राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए यह फैसला काफी राहत भरा है. केंद्र सरकार की ओर से डीए में बढ़ोतरी के बाद राज्य सरकार के कर्मचारी भी उम्मीद लगाए बैठे थे कि उन्हें भी बढ़ा हुआ डीए और डीआर मिलेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
UP Governemnt के कर्मचारियों को मिलेगा 34% महंगाई भत्ता, योगी सरकार ने की 3% की बढ़ोतरी