डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (UP Government) ने राज्य के कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दे दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में जानकारी दी गई है कि अब राज्य कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 31 प्रतिशत से बढ़ाकर, 34 प्रतिशत किया जा रहा है. कर्मचारियों के लिए सोने पर सुहागा यह है कि बढ़ा हुआ भत्ता 1 जनवरी, 2022 से ही लागू होगा. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के कुल कर्मचारियों की संख्या लगभग 28 लाख है जिन्हें इस महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा. 

रिपोर्ट के मुताबिक, अब महंगाई भत्ता 34 प्रतिशथ की दर से दिया जाएगा. इससे पहले, राज्य के वित्त विभाग ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों को बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) का भुगतान करने की मंजूरी देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को फाइल भेजी थी. अब सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से डीए और डीआर बढ़ाने की मांग स्वीकार कर ली गई है.

यह भी पढ़ें- FASTag से कितना टोल टैक्स कमाती है सरकार? एक दिन की कमाई उड़ा देगी आपके होश

केंद्र सरकार भी बढ़ा चुकी है डीए और डीआर
आपको बता दें कि कर्मचारियों का बढ़ा हुआ डीए जनवरी और जुलाई महीनों से लागू होती है. इससे पहले, केंद्र की मोदी सरकार ने भी डीए और डीआर को 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया था. अब यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी डीए और डीआर भी बढ़ा दिया गया है.

यह भी पढे़ं- Free Electricity: पेड़ लगाने पर 5 यूनिट बिजली फ्री देगी हेमंत सोरेन की झारखंड सरकार

एक अनुमान के मुताबिक, योगी सरकार के फैसले से राज्य सरकार पर लगभग 220 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय भार आएगा. हालांकि, राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए यह फैसला काफी राहत भरा है. केंद्र सरकार की ओर से डीए में बढ़ोतरी के बाद राज्य सरकार के कर्मचारी भी उम्मीद लगाए बैठे थे कि उन्हें भी बढ़ा हुआ डीए और डीआर मिलेगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
up government increased dearness allowance by 3 percent announced cm yogi
Short Title
UP Governemnt के कर्मचारियों को मिलेगा 34% महंगाई भत्ता, योगी सरकार ने बढ़ोतरी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सीएम योगी आदित्यनाथ को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है.
Caption

सीएम योगी आदित्यनाथ को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है.

Date updated
Date published
Home Title

UP Governemnt के कर्मचारियों को मिलेगा 34% महंगाई भत्ता, योगी सरकार ने की 3% की बढ़ोतरी