उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बुधवार को चाय की दुकान पर मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर कहासुनी हो गई. तू-तू मैं-मैं इतनी बढ़ गई कि गोलियां चल गईं. इस गोलीकांड में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
कैसे हुई ये घटना?
पिपराइच थाना क्षेत्र में नगर पंचायत स्थित पिपराइच रेलवे स्टेशन के पास चाय की दुकान पर मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर विवाद शुरू हुई था. इस कहासुनी में एक युवक ने गोली चला दी और इससे एक महिला और एक युवक घायल हो गए. दोनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. घायलों की पहचान राहुल और शोभा देवी के नाम से हुई है.
यह भी पढ़ें - UP: गोरखपुर में बड़ा हादसा, बाइक पर गिरी हाईटेंशन तार, 2 मासूम समेत तीन जिंदा जले
आरोपी फरार
जिस युवक ने गोली चलाई उसका नाम मनीष गुप्ता बताया जा रहा है. आरोपी युवक ने अपनी दुकान के सामने राहुल से मोटरसाइकिल खड़ी करने से मना किया था. हालांकि, जब राहुल ने मोटरसाइकिल खड़ी की थी तब दुकान बंद थी. दुकान मालिक ने गाली-गलौज की और इसी वजह से दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. घटना के बाद आरोपी मनीष गुप्ता घर से फरार हो गया. पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
इनपुट- राकेश रंजन
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

गोरखपुर : चाय की दुकान पर मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर हुई कहासुनी, चलीं गोलियां, दो घायल