UP News: गोरखपुर जिले में पुलिस ने नकली नोट बनाने और उन्हें बाजार में खपाने की साजिश का खुलासा किया है. पुलिस ने नकली नोटों का कारोबार कर रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें गैंग का सरगना भी शामिल है. उनके पास से 1 लाख रुपये से अधिक की नकली करेंसी बरामद की गई है. पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप, प्रिंटर और एक अर्टिगा कार भी बरामद किए हैं.
तलासी में मिले नकली नोट
बेलीपार थानाक्षेत्र के वाराणसी-गोरखपुर मार्ग पर जब सफेद रंग की अर्टिगा कार को रोका गया, तो उसमें बैठे 5 आरोपियों ने भागने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. कार की तलाशी लेने पर 1027 नकली नोट मिले, जो 100-100 रुपये की कीमत के थे. पुलिस को एक 500 रुपये का नकली नोट भी मिले. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इन नोटों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में खपाने की योजना बना रहे थे.
ये भी पढ़ें- जिस चॉपर से खुद की करता था हिफाजत, थप्पड़ मारने और गाली देने पर कातिल ने उसी से किया कत्ल
पुलिस ने इतने चीजों को किया जब्त
पकड़े गए आरोपियों में बेलीपार क्षेत्र के निवासी प्रशांत पांडे, गोलू कनौजिया, अमन विश्वकर्मा, आदित्य सिंह और दुर्गाबाड़ी निवासी मुस्तफा शामिल हैं. इनका सरगना प्रशांत पांडे है, जिसने नकली नोट छापने के लिए लैपटॉप और प्रिंटर खरीदा था. एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार के मुताबिक, पुलिस ने भौवापार स्थित एक अस्थायी मकान से नकली नोट बनाने के अन्य उपकरण और कागज भी जब्त किए हैं. इस गिरोह ने पिछले एक माह में नकली करेंसी गोरखपुर के विभिन्न बाजारों में चलाने का काम किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गोरखपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक लाख से ज्यादा के नकली नोट बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार