Crime News: यूपी के गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने है. यहां पर एक युवक ने 20 किलोमीटर दौड़ाकर दो लोगों को गोली मार दी. युवक ने इन दो लोगों को गोली इस वजह से मारी क्योकिं उन दोनों ने उस युवक को मोटा कहा था और ये दोनों मोटा कहकर भाग गए. दोनों घायल युवकों के गंभीर हालत में मेडिकल में भर्ती करवाया गया है. जहां एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही हैं. इस मामले में पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी.
पुलिस की मामले की सच्चाई उजागर
पुलिस ने शु्क्रवार को आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है. दरअसल ये घटना दो मई है. जब मंझरिया निवासी अनिल चौहान और शुभम यादव तरकुलहा मंदिर में आयोजित 51 समाज में शामिल होकर घर लौट रहे थे. 20 किलोमीटर आगे जाने पर एक कार सवार ने कार रोककर दोनों पर फायरिंग कर दी, जिसमें शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अनिल के हाथ में गोली लगी. उन दोनों ने अपनी शिकायत में पुलिस को अर्जुन चौहान का नाम बताया, और तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
कैसे पकड़ा गया आरोपी
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अनिल और शुभम ने मेरे मोटापे का मजाक उड़ाया था. मैने विरोध किया तो अन्य लोगों ने भी मेरा मजाक उड़ाया. मै इस तरह के महौल से बहुत आहात हुआ फिर मैने तय किया कि मै उन्हें सबक शिखाकर ही रहूंगा. मैने कार से उनका पीछा करना शुरू कर दिया. मैंने आगे कार रोकी और उन्हें गोली मार दी. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी अर्जुन चौहान को कानूनी धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

UP News
UP News: 'और बोल मोटा', मोटापे का उड़ाया मजाक तो युवक 20 किलोमीटर दौड़ाकर दो युवकों को मारी गोली