डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की पुलिस ने एक खास ऑपरेशन शुरू किया है. इसके तहत कई इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. गोरखपुर के शाहपुर इलाके में पुलिस ने 3000 सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं. इसी के साथ पुलिस ने एक चैलेंज भी दिया है. पुलिस का कहना है कि एक किनारे से दूसरे किनारे तक लगाए गए कैमरों को अगर कोई पार कर जाए और उनकी जद में न आए तो पुलिस एक लाख रुपये का इनाम देगी. पुलिस ने कैमरे लगाने के इस अभियान को 'ऑपरेशन त्रिनेत्र' नाम दिया है. जिस प्रतियोगिता के तहत इनाम दिया जा रहा है उसका नाम 'चक्रव्यूह' रखा गया है.

'ऑपरेशन त्रिनेत्र' में पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. एडीजी अखिल कुमार के अनुरोध पर गोरखपुर के व्यापारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. अब गोरखपुर के हर चौराहों पर कैमरे लगाए जा चुके हैं. गोरखपुर शहर में लगभग 10 हजार कैमरे लगाए जा चुके हैं. इसमें से 3000 कैमरे तो सिर्फ शाहपुर इलाके में लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें- संसद Live: मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूछा, 'प्रधानमंत्री कोई परमात्मा हैं क्या?'

1 लाख रुपये का इनाम
इसी इलाके के लिए पुलिस ने एक चैलेंज भी लोगों के सामने रखा है. पुलिस का कहना है कि जो कोई भी सीसीटीवी कैमरों की पकड़ में आए बिना एक किनारे से दूसरे किनारे तक निकल जाएगा उसे 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. ये पैसे गैलेंट ग्रुप की ओर से दिए जाएंगे. गैलेंट ग्रुप के सीईओ मयंक अग्रवाल ने पुलिस की इस पहल की जमकर तारीफ भी की है.

यह भी पढ़ें- देवर-भाभी की अजब लव स्टोरी, रिश्ते का सच आया सामने तो महिला ने उठाया ये कदम

गोरखपुर के SP सिटी कृष्णा कुमार बिश्नोई ने कहा कि गोरखपुर में सीसीटीवी का जाल बिछाया जा चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि इससे अपराध को कम करने और अपराधियों को पकड़ने में काफी आसानी होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
gorakhpur installed more than 3 thousand cctv gives challenge to bypass it and win a prize
Short Title
यूपी पुलिस का चैलेंज- CCTV से बचकर दिखाओ, एक लाख का इनाम मिलेगा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

यूपी पुलिस का चैलेंज- CCTV से बचकर दिखाओ, एक लाख का इनाम मिलेगा

Word Count
351