गूगल मैप को लेकर जिस तरह की खबरें सामने आ रहा है उन्हें पढ़कर Google Maps भरोसा करना भी मुश्किल होता जा रहा है. बीते दिनों एक खबर सामने आई थी गूगल मैप के गलत रास्ता दिखाने से 3 लोगों की मौत हो गई. हाल में ऐसा एक और मामला सामने आया है. इस बार फिर से गूगल मैप ने यूजर्स का भरोषा तोड़ा है.
दरअसल गूगल मैप्स के निर्देशों का पालन करते हुए गोवा जा रहा परिवार कर्नाटक के बेलगावी जिले के खानपुर तालुक के घने जंगल में फंस गया. इंटरनेट कनेक्टिविटी न होने की वजह से पूरे परिवार को गाड़ी में ही रात बितानी पड़ गई. इस परिवार को गूगल मैप ने शिरोली और हेम्मडागा के पास के जंगल से बीच से जाने वाला रास्ता सुझाया.
यह भी पढ़ें - Karnataka Banned CBI: कर्नाटक ने भी बैन की CBI एंट्री, जानिए अब देश के कितने राज्य छीन चुके हैं जांच का अधिकार
नेविगेशन फॉलो करते हुए परिवार जंगल में करीब 8 किमी अंदर चला गया. परिवार ने रात गाड़ी में ही बताई सुबह करीब 4 किमी पैदल चलते के बाद एक ऐसी जगह मिली जहा नेटवर्क आ रहा था. इसके बाद आपातकालीन हेल्पलाइन 112 पर कॉल किया. इमरजेंसी नंबर पर अपनी स्थिति बताने के बाद स्थानीय पुलिस ने एक टीम भेजी और परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गूगल मैप ने फिर दिया धोखा, पूरी रात जंगल में भटकता रहा परिवार, 4 किमी तक सभी चलें पैदल