डीएनए हिंदी: ओडिशा के कोराई रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर है. मृतकों की संख्या बढ़ने का भी अनुमान है. ईस्ट कोस्ट रेलवे के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह हादसा आज सुबह हुआ जिस वजह से कोराई रेलवे स्टेशन से गुजरने वाला मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है. मालगाड़ी के डिब्बों के स्टेशन की इमारत से टकराने की वजह से स्टेशन को भी नुकसान पहुंचा है.
कलिंगा टीवी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह 6.44 बजे हुए इस हादसे में कई पैसेंजर घायल हुए हैं. ये सभी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार र रहे थे. इन सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, हादसे की वजह से रेलवे स्टेशन का ओवर ब्रिज टूट गया है. एक अन्य रिपोर्ट में मालगाड़ी के डिब्बों के नीचे भी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई है.
पढ़ें- मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, कई यात्री ट्रेन रद्द, देखिए लिस्ट
ओडिशा टीवी डॉट इन की रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में मारे गए और घायल हुए लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. रेलवे स्टेशन पर RPF और फायर डिपार्टमेंट के लोग मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. घायल यात्रियों को जाजपुर सीएचसी में भर्ती करवाया गया है.
पढ़ें- Shivnath Express Derails: पटरी से उतरी शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन, 24 घंटे में दूसरा हादसा
ईसीआर से बताया कि हादसे में स्टेशन की इमारत को नुकासन पहुंचा है. हादसे के बाद एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन और एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल टीम को घटना स्थल पर पहुंचने के लिए कहा गया है. हादसे की सूचना पर डीआरएम खोरदा रोड और अन्य अधिकारी पर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
पढ़ें- Train Accident: बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, 3 की मौत
सूत्रों ने बताया कि हादसे के समय यात्री स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान वहां से गुजरने वाली मालगाड़ी स्टेशन की इमारत से टकरा गई. इससे पहले की यात्री कुछ समझ पाते मालगाड़ी के कई डिब्बे वेटिंग हॉल में जा घुसे. इस दौरान कुछ डिब्बे रेलवे स्टेशन पर ओवर ब्रिज से भी टकराए जिससे वह टूट गया. बताया जा रहा है कि हादसे के समय मालगाड़ी तेज रफ्तार में थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
स्टेशन की इमारत से टकराई मालगाड़ी, 2 की मौत, 12 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल लाइन बंद