डीएनए हिंदी: गोमूत्र को लेकर तरह-तरह के दावे किए जाते हैं. एक बड़ा वर्ग गोमूत्र पीने को स्वास्थ्य और अन्य चीजों के लिए काफी लाभकारी बताता है. अब एक रिसर्च में दावा किया गया है कि असल में गोमूत्र में हानिकारक बैक्टीरिया पाए जाते हैं. ऐसे में इंसानों को गोमूत्र पीने से फायदा नहीं नुकसान होता है. यह रिसर्च बरेली स्थित ICAR-भारतीय पशु चिकित्सा रिसर्च इंस्टिट्यूट (IVRI) ने की है. देश में पशुओं पर रिसर्च के मामले में यह संस्थान अग्रणी माना जाता है.

भारत में पूजा-पाठ या कई जगहों पर लोग सुबह-सुबह ही गोमूत्र पीते हैं. अब IVRI से पीएचडी कर रहे तीन छोत्रों ने अपनी रिसर्च में बताया है कि इसमें हानिकारिक बैक्टीरिया पाए जाते हैं. इसके लिए, स्वस्थ गायों और सांडों के मूत्र के सैंपल की जांच की गई. जांच में सामने आया कि इसमें कम से कम 14 तरह के हानिकारक बैक्टीरिया पाए जाते हैं जो कि पेट की बीमारियां पैदा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में सिगरेट, गुटखा और पान मसाला से नहीं हटेगा बैन, HC ने अधिसूचना को रखा बरकरार

गाय से बेहतर है भैंस का मूत्र
इस रिसर्च के निष्कर्ष रिसर्च वेबसाइट Researchgate पर प्रकाशित किए गए हैं. IVRI में महामारी विज्ञान डिपार्टमेंट के प्रमुख टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि गाय, भैंस और मनुष्यों के मूत्र के कुल 73 सैंपल का विश्लेषण करने पर पता चला कि भैंस के मूत्र में जीवाणुओं को रोकने की क्षमता गोमूत्र की तुलना में कहीं ज्यादा है.

उन्होंने बताया कि स्थानीय डेयरी फार्म पर पलने वाली गायों में से साहीवाल, थारपारकर और विंदावानी के मूत्रों की जांच की गई. साथ ही, भैंस के मूत्र का भी अध्ययन किया गया. रिसर्च यह बताती है कि किसी भी तरह से गोमूत्र या किसी अन्य जानवर का मूत्र इंसानों के पीने के लायक नहीं है.

यह भी पढ़ें- दिल्लीवासियों को नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, 40 डिग्री पर आग उगलेगा सूरज

IVRI के पूर्व निदेशक का दावा अलग
वहीं, IVRI के ही पूर्व निदेशक आर एस चौहान ने इस बारे में कहा, 'मैं पिछले 25 सालों से गोमूत्र पर रिसर्च कर रहा हूं. हमने पाया हैकि आसुत गोमूत्र इंसानों की प्रतिरोधक क्षमता में सुधार करता है और कैंसर के साथ-साथ कोविड जैसी बीमारियों के खिलाफ मदद करता है. यह रिसर्च आसुत मूत्र के सैंपल पर नहीं गई है, असल में हम लोगों को आसुत गोमूत्र का सेवन करने की सलाह देते हैं.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
gomutra is harmful for humans and full of bacteria says ivri reseach
Short Title
इंसानों के पीने लायक नहीं है गोमूत्र, भरे हैं खतरनाक बैक्टीरिया, रिसर्च ने किया
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

इंसानों के पीने लायक नहीं है गोमूत्र, भरे हैं खतरनाक बैक्टीरिया, रिसर्च ने किया हैरान