गोल्ड स्मगलिंग केस में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने नया खुलासा किया है. डीआरआई ने मंगलवार को कोर्ट में दावा किया कि कन्नड अभिनेत्री रान्या राव (Ranya Rao) ने अपने दोस्त तरुण राजू के साथ 26 बार दुबई गई थी. एजेंसी ने बताया कि दोनों फ्लाइट से सुबह दुबई के लिए निकल जाते थे और शाम को वापस आ जाते थे. जिससे संदेह पैदा होता है.

डीआरआई ने अदालत में तरुण राजू की जमानत का विरोध करते हुए बताया कि रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद उन्हें भी बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. ऐसा संदेह पैदा होता है कि दोनों मिलकर दुबई से सोना लेकर आते थे. एजेंसी ने कहा कि जांच पूरी होने तक राजू को अभी जमानत नहीं दी जानी चाहिए, अन्यथा वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं.

जांच एजेंसी ने दावा किया कि दोनों आरोपियों के बीच वित्तीय लेनेदेन संबंधित दस्तावेज मिले हैं. रान्या राव ने ही राजू के लिए दुबई से हैदराबाद के लिए टिकट बुक की थी. रान्या ने तरुण राजू के खाते में पैसे भी भेजे थे, जिनका इस्तेमाल उसने खर्च करने में किया था. डीआरआई ने कहा कि उसके पास राजू और रान्या की सांठगांठ के पूरे सबूत हैं. दोनों तस्करी के नेटवर्क के हिस्सा थे.

तान्या राव को 3 मार्च को किया गया था गिरफ्तार
बता दें कि कन्नड एक्ट्रेस रान्या राव को 3 मार्च को बेगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. डीआरआई ने उनके पास से 14.2 किलोग्राम सोना जब्त किया था. जिसे वह दुबई से तस्करी करके लेकर आई थीं. एक्ट्रेस ने अपनी बॉडी के अलग-अलग हिस्से में इस सोने को छिपा रखा था. इसके बाद उनके घर और अन्य जगहों पर छापेमारी करके कुछ सोना और कैश बरामद किया गया था. रान्या फिलहाल डीआरआई की कस्टडी में है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
gold smuggling case dri new disclosure Ranya Rao went to Dubai 26 times with Tarun Raju
Short Title
गोल्ड स्मगलिंग केस में DRI ने उस शख्स का किया खुलासा, जिसके साथ 26 बार दुबई गई थ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ranya Rao
Caption

Ranya Rao 

Date updated
Date published
Home Title

गोल्ड स्मगलिंग केस में DRI ने उस शख्स का किया खुलासा, जिसके साथ 26 बार दुबई गई थीं रान्या राव
 

Word Count
318
Author Type
Author