Daniel Mclauchlin Rape Murder Case: आठ साल पहले भारत घूमने आई डैनिएल मैकलॉक्लिन को आज इंसाफ मिलने वाला है. डैनिएल मैकलॉक्लिन मूल रूप से आयरलैंड की रहने वाली है. ये ब्रिटिश पासपोर्ट पर भारत घूमने आई थी. भारत भ्रमण पर आई है विदेशी महिला बहुत खुश थी और हर पल को मजे से जी रही थी. इस दौरान वह गोआ पहुंचती है. जहां उन्हें काफी अच्छा लगता है. तभी एक हवसी दरिंदे ने उसने उनकी खुशियां छीन ली.
8 साल पहले हुआ था मर्डर
इस घटना का 8 साल बीत चुके हैं. अब 8 साल बाद इस सनसनीखेज मामले अदालत फैसला सुनाने जा रही है. 25 साल की Daniel Mclauchlin के पास आयलैंड और ब्रिटश दोनों देशों की नागरिकता थी. साल 2017 में अपनी दोस्त के साथ वे गोआ आई थी. मार्च की शाम को पालोलिम बीच के पास एक गांव में होली पार्टी चल रही थी. ये भई उस पार्टी में शामिल होने पहुंच गई. पार्टी में उन्हें देर हो और रात में वह गांव से अपने होटल के अकेली लौट रही थी.
पोस्टमार्टम से हुआ खुलासा
14 मार्च 2017 को डैनिएल मैकलॉक्लिन की लाश कानाकोना के देवबाग बीच के पास नग्न अवस्था में मिली महिला का सिर और चेहरा दोनों कुचल दिए गए थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की, शव का पोस्टमार्टम करवाया तो पता चला कि पहले लड़की के साथ बलत्कार किया गया है. पोस्टमार्ट में ये भी पता चला कि लड़की की मौत गला दबाने के कारण और ब्रेनहेमरेज की वजह से हुई हैं.
विगट भगत ने की हत्या
डैनियल की मौत की जांच कर रही पुलिस टीम को छानबीन में पता चला कि भारत आने के बाद उसकी विकट भगत नाम के एक लड़के से दोस्ती हो गई थी. ये लड़की के साथ कई बार सीसीटीवी फुटेज में घूमता हुआ भी नजर आया. जिस जगह डैनिएल मैकलॉक्लिन का शव मिला था वहां पर विकट भगत को सीसीटीवी वीडियो में देखा गया है. जिसमें वो दोनों साथ में घूमते हुए नजर आ रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Daniel Mclauchlin Rape Murder Case
Crime News: पहले दोस्ती, फिर रेप और हत्या... 8 साल बाद भारत घूमने आई ब्रिटिश महिला को मिलेगा न्याय