Jharkhand News: धनबाद जिले के डिगवाडीह स्थित एक प्राइवेट स्कूल में शुक्रवार को कक्षा 10 की करीब 80 छात्राओं को शर्ट उतारने का निर्देश देने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.

मामला कैसे शुरू
अभिभावकों ने शिकायत की कि परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्राएं ‘पेन डे’ मनाने के लिए अपनी शर्ट पर संदेश लिख रही थीं. इस पर स्कूल की प्रिंसिपल ने आपत्ति जताई और छात्राओं को अपनी शर्ट उतारने का आदेश दिया. इसके बाद उन्हें ब्लेज़र पहनकर घर जाने के लिए कहा गया.

प्रशासन की प्रतिक्रिया
धनबाद की डिप्टी कमिश्नर माधवी मिश्रा ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एक जांच समिति गठित की गई है. इस समिति में उप-विभागीय मजिस्ट्रेट, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी और उप-विभागीय पुलिस अधिकारी शामिल हैं. रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. छात्राओं के अभिभावकों ने इस घटना को लेकर प्रिंसिपल के खिलाफ नाराजगी जताई और उनकी शिकायत दर्ज कराई. झरिया विधायक रागिनी सिंह ने भी डीसी कार्यालय पहुंचकर इस घटना को शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है. 


ये भी पढ़ें- मॉल में बंदर ने मचाया उत्पात, लड़की को किया परेशान, लोगों के बीच मची अफरा-तफरी


प्रिंसिपल की प्रतिक्रिया
घटना के बाद, प्रिंसिपल ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी है. हालांकि, अभिभावक और स्थानीय लोग इस माफी को पर्याप्त नहीं मान रहे हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि जांच पैनल की रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह घटना शिक्षा संस्थानों में अनुशासन और व्यवहार के नाम पर की जा रही कड़ी कार्रवाई पर सवाल खड़े करती है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Girls celebrating Pain Day after exam school principal made take off their shirts
Short Title
परीक्षा के बाद पेन डे मना रही थीं छात्राएं, स्कूल के प्रिंसिपल ने उतरवाई शर्ट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jharkhand
Date updated
Date published
Home Title

परीक्षा के बाद पेन डे मना रही थीं छात्राएं, स्कूल के प्रिंसिपल ने उतरवाई शर्ट, जानें क्या है मामला

Word Count
318
Author Type
Author
SNIPS Summary
Jharkhand Crime News: झारखंड के धनबाद से एक मामला सामने आया है, जहां पेपर के बाद लड़कियां एक दूसरे के शर्ट पर मैसेज लिख रही थीं. तभी गुस्साए प्रिंसिपल ने 80 लड़कियों की शर्ट उकरवा दी और ब्लेजर में घर भेजा.