उत्तर प्रदेश के कानपुर से प्रेमी जोड़े की एक अनोखी खबर सामने आई है. यहां एक लड़की ने 18 साल की होते ही थाने में अपने प्रेमी संग विवाह कर लिया. दरअसल, जिस वक्त लड़की अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी उस वक्त वो नाबालिग थी. ऐसे में वो बेसब्री से बालिग होने का इंतजार कर रही थी. जैसे ही लड़की बालिग हुई वह शादी करने के लिए प्रेमी के घर पहुंच गई. लड़की को घर में देख लड़के के घरवालों ने इस शादी का विरोध किया तो दोनों पुलिस थाने पहुंच गए.
थाने में रचाई शादी
दोनों ने थाने पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई. पुलिसवालों ने प्रेमी जोड़े के बालिग होने के चलते थाने में ही उनकी शादी करवा दी. प्रेमी जोड़े की ये कहानी कानपुर के घाटमपुर की है. गांव की रहने वाली बबली का पड़ोस के गांव निवासी महेश से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे और शादी करने की ख्वाहिश रखते थे. लेकिन बबली नाबालिग थी, इसलिए उसे डर था कि अगर शादी की परेशानियां बढ़ जाएंगी.
ऐसे में प्रेमी की सहमति से बबली ने चुपचाप बालिग होने यानी 18 साल की होने का इंतजार किया. इसके बाद बबली जैसे ही 18 साल की हुई उसने अपने प्रेमी के साथ शादी करने का फैसला लिया. लड़की अपने घर से कपड़े भी ले आई. लड़का शादी के लिए तैयार था लेकिन उसके घरवाले शादी से इनकार कर रहे थे. इसके बाद लड़के के घरवालों ने पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद दोनों की शादी करवा दी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP News: 18 साल की होने का था बेसब्री से इंतजार! बालिग होते ही पहुंची प्रेमी के घर, थाने में लिए फेरे