डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सोशल मीडिया पर अपना आपत्तिजनक वीडियो वायरल किए जाने से आहत एक नाबालिग लड़की ने कथित तौर पर जहर खाकर खुदकुशी कर ली. इस मामले में दूसरे समुदाय के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने सोमवार को बताया कि 15 अगस्त को देवरनिया थाना क्षेत्र में स्थित एक इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने आजादी के जश्न के वीडियो बनाए थे. आरोप है कि 19 वर्षीय छात्र ने कक्षा 11 में पढ़ने वाली दूसरे समुदाय की छात्रा का एक साजिश के तहत वीडियो रिकॉर्ड किया, उसे एडिट कर अश्लील बनाया और फिर सोशल मीडिया पर डाल दिया. सूत्रों के अनुसार, मामले की जानकारी होने पर छात्रा सदमे में आ गई और 31 अगस्त को जहर खा लिया.

पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई. अश्लील वीडियो प्रसारित किए जाने की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ 29 अगस्त को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 394 (आहत करना) और 500 (मानहानि) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम व सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कानून की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे एक सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था.

ये भी पढ़ें- G20 Summit: दिल्ली मेट्रो में अब 200 रुपये में जितना मर्जी करें ट्रेवल, जानें क्या है DMRC की नई पास स्कीम

पुलिस ने अब लड़की की मौत होने के बाद आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप से संबंधित धारा भी जोड़ दी है.

पीलीभीत में दो बेटियों ने खाया जहर
उधर, पीलीभीत जिले में पूरनपुर नगर पालिका परिषद के एक सभासद की दो बेटियों ने रविवार देर शाम जहर खाकर कथित तौर पर ख़ुदकुशी कर ली. ऐसा बताया जा रहा है कि युवतियों ने किसी घरेलू विवाद से परेशान होकर यह कदम उठाया. पूरनपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आलोक सिंह ने पत्रकारों को बताया कि दो युवतियों (बहनों) की जहरीला पदार्थ खाने से रविवार देर शाम जिला चिकित्सालय में मौत हो गई. उन्होंने कहा कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.  (इनपुट- भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Girl commits suicide in Bareilly due to objectionable video being circulated on social media
Short Title
यूपी में छात्रा ने प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ थ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

यूपी में छात्रा ने प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
 

Word Count
384