बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) से पहले ही सभी राजनीतिक दल एक्शन मोड में हैं. सियासी समीकरण साधने के साथ ही अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए भी रैलियों और यात्राओं का दौर जारी है. केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने भागलपुर से हिंदू स्वाभिमान यात्रा शुरू की है. यात्रा शुरू करने से पहले उन्होंने पूजा-अर्चना की और समर्थकों को चिर-परिचित अंदाज में संबोधित किया है.
विपक्ष पर बरसे, हिंदुओं को दी एकजुटता की सीख
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हिंदुओं को एकजुटता की नसीहत देते हुए विपक्षी दल आरजेडी (RJD) को भी खूब सुनाया. उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य हिंदुओं को जगाना है. विपक्षी दलों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को जनता ने अब नकार दिया है. इस यात्रा में केंद्रीय मंत्री के समर्थकों की भारी संख्या भी शामिल हुई है.
बिहार चुनाव से पहले सक्रियता दिखाने की कोशिश?
बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ही नहीं बाकी दल भी अपनी सक्रियता दिखाने में जुटे हुए हैं. नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को देखते हुए अटकलें लगाई जा रही हैं कि शायद यह उनका आखिरी कार्यकाल है. इस वजह से प्रदेश का सीएम बनने की महत्वाकांक्षा रखने वाले नेताओं के कई नाम सामने आ रहे हैं. गिरिराज सिंह के बारे में भी माना जा रहा है कि हाई कमान के सामने वह खुद को एक विकल्प की तौर पर पेश करना चाह रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दिवाली के 11 दिन पहले ही दमघोंटू हुई दिल्ली-एनसीआर की हवा, जानें वीकेंड में कैसा रहेगा हाल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
भागलपुर से गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा शुरू, हिंदुओं को दी एकजुटता की सीख