केंद्रीय मंत्री और अक्सर विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है. उन्होंने बांग्लादेश में हो रही हिंसा (Bangladesh Violence) के बहाने एआईएमआईएम नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं, उन्हें मारा जा रहा है. इनकी जुबान से एक शब्द नहीं निकल रहा है. इनकी जुबान सिर्फ फिलिस्तीन के मुद्दे पर खुलती है.
ओवैसी के साथ राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर भी बरसे
एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ओवैसी के साथ राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'सदन में राष्ट्रगान के वक्त ओवैसी मौजूद नहीं रहते हैं. वह ऐसे व्यक्ति हैं जो संविधान को नहीं मानते हैं. आज बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, लेकिन इनकी जुबान से एक शब्द नहीं निकलेगा.' उन्होंने इंडिया (INDIA) ब्लॉक के नेताओं पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव जैसे नेता बांग्लादेश मुद्दे पर चुप हैं. सिर्फ फिलिस्तीन मामले पर इनकी जुबान खुलती है.
यह भी पढ़ें: Syria: पहले अलेप्पो अब हामा... सीरिया के अलग-अलग शहरों पर कब्जा जमा रहे हैं बागी
'टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ हैं राहुल गांधी'
गिरिराज सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, जिसे लेकर पूरी दुनिया में चिंता जताई गई है. उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश मामले पर न राहुल गांधी कोई प्रतिक्रिया देते हैं और न ही अखिलेश यादव ही कुछ बोलते हैं. ये लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ हैं, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कुछ नहीं बोलते हैं.' उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि जल्द से जल्द बांग्लादेश मामले का समाधान होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: AAP में शामिल हुए अवध ओझा, UPSC की कोचिंग के बाद सियासत के मैदान में आजमाएंगे किस्मत
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ओवैसी पर बरसे गिरिराज सिंह, 'इनकी जुबान सिर्फ फिलिस्तीन के लिए खुलेगी'