डीएनए हिंदी: गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी पर फिर से बड़ा हमला बोला है. गुलाम नबी आजाद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें कांग्रेस छोड़ने पर मजबूर किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि इस समय कांग्रेस पार्टी को डॉक्टर की जरूरत है. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी या बीजेपी से वो मिले हैं जो उनका सपना पूरा करते हैं. पूरी दुनिया के सामने वो पीएम मोदी से गले मिले है. वो नरेंद्र मोदी से मिले हैं या मैं मिला हूं.
क्या भाजपा से मिलाएंगे हाथ
गुलाम नबी आजाद से मीडिया ने यह सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस में तो अनपढ़ों की जमात है औऱ खासकर ये तो बैठे हैं क्लेरिकल काम करने वाले वो कांग्रेस में कभी नहीं रहे हैं. उनका काम है प्लांट करने के लिए उसी की खाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जिसे J&K का ए,बी,सी मालूम है.बीजेपी की विधानसभा में एक वोट नहीं बढ़ा सकते, वो मेरी विधानसभा में आधा वोट नहीं बढ़ा सकते हैं. जो यह कहते हैं कि कांग्रेस और गुलाम नबी एक हो जाएंगे, उनका दिवालिया निकल जाएंगे. हमारी अलग विधानसभाएं हैं और उनकी अलग विधानसभाएं हैं. पोस्ट पोल अलायंस पर क्या कहा जा सकता है और पार्टियां भी हैं.
ये भी पढ़ें- 'केजरीवाल के शिक्षा मॉडल में भी हुआ भ्रष्टाचार, 6,133 की जगह बनाए 4,027 क्लास रूम', BJP का आरोप
पीएम मोदी की तारीफ की
मीडिया से बातचीत के दौरान अपने इस्तीफे पर कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक बहाना है, G23 पत्र लिखे जाने के बाद से उनका मेरे साथ एक मुद्दा है. वे कभी नहीं चाहते थे कि कोई उन्हें लिखे, उनसे सवाल करे.आजाद ने कहा, "कई (कांग्रेस) बैठकें हुईं, लेकिन एक भी सुझाव नहीं लिया गया."
ये भी पढ़ें- 'एक कश्मीरी BJP में कैसे शामिल हो सकता है?' कांग्रेस नेताओं पर भड़के गुलाम नबी आजाद
उन्होंने कहा कि बहुत अरसे तक हमने राहुल गांधी को सफल लीडर बनाने के लिए प्रयास किया लेकिन उनकी रुचि नहीं है. वो एक जगह रुकते नहीं है. 137 साल में पहली बार कांग्रेस की CWC विदेश से हो रही है. यह 10 दिन पहले भी कर सकते थे. जहां 25 साल से चुनाव नहीं हुआ, वहां एक महीना और देरी से चुनाव हो सकते थे. उनके पास पार्टी के लिए टाइम नहीं है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'कांग्रेस को डॉक्टर की जरूरत, मुझे घर छोड़ने पर मजबूर किया गया'- गुलाम नबी आजाद