डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने अपनी पार्टी के नाम का ऐलान कर दिया है. गुलाम नबी आजाद की नई पार्टी का नाम- डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी होगा. इसकी घोषणा आज उन्होंने जम्मू में की. अपनी पार्टी के नाम के ऐलान के साथ गुलाम नबी आजाद ने पार्टी के झंडे का भी अनावरण कर दिया.
इस दौरान गुलाम नबी आजाद ने झंडे के रंग पर चर्चा करते हुए कहा कि झंडे का हल्का पीला रंग रचनात्मकता और विविधता में एकता को इंगित करता है, सफेद शांति को दर्शाता जबकि नीला स्वतंत्रता, खुली जगह, कल्पना और समुद्र की गहराई से आकाश की ऊंचाइयों तक की सीमाओं को दर्शाता करता है.
पढ़ें- 'आर्टिकल 370 को नहीं दिला सकता वापस'- गुलाम नबी आजाद
उन्होंने जम्मू में मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरी नई पार्टी के लिए लगभग 1,500 नाम हमें उर्दू, संस्कृत में भेजे गए थे. हिन्दी और उर्दू का मिश्रण 'हिन्दुस्तानी' है. हम चाहते हैं कि नाम लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण और स्वतंत्र हो. गुलाम नबी आजाद ने पिछले महीने कांग्रेस से अपना पांच दशक से अधिक पुराना नाता तोड़ दिया था.
Jammu | Ghulam Nabi Azad announces the name of his new party - 'Democratic Azad Party'
— ANI (@ANI) September 26, 2022
He resigned from the Congress party on August 26th. pic.twitter.com/xKKrVYMvOd
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गुलाम नबी आजाद ने किया अपनी पार्टी के नाम का ऐलान